लोकसभा चुनाव में हार के बाद भावुक हुए राज बब्बर, बोले- '7 लाख से ज्यादा परिवारों ने...'
Lok Sabha Election 2024 Result: गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को 7 लाख से अधिक वोट मिले. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ वोट नहीं बल्कि 7 लाख परिवारों का विश्वास है.
![लोकसभा चुनाव में हार के बाद भावुक हुए राज बब्बर, बोले- '7 लाख से ज्यादा परिवारों ने...' Gurugram Lok Sabha Election 2024 Result Congress candidate Raj Babbar became emotional ann लोकसभा चुनाव में हार के बाद भावुक हुए राज बब्बर, बोले- '7 लाख से ज्यादा परिवारों ने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/9c6d42c1721c0b9a35866cca186f8d421717595826870694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर का बयान सामने आया है.मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि गुड़गांव लोकसभा में मुझे 7 लाख से अधिक वोट नहीं मिले, बल्कि इन परिवारों ने मुझे अपनाया है. जितने वोट मुझे गुड़गांव लोकसभा में मिले हैं, इतने वोट आज तक कहीं नहीं मिले. मैं गुड़गांव में बसने के लिए आया हूं.
राज बब्बर ने कहा कि 18 दिन तक गुड़गांव में चुनाव प्रचार किया. रोजाना 50 हजार परिवारों से मुलाकात की. यह सभी मेरे अपने परिवार हैं. कुछ पड़ोसियों से मिलना बाकी रह गया था, जिनसे अब मिलूंगा. उन्होंने कहा कि गुड़गांव में रहकर गुड़गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
भले ही परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन गुरुग्राम द्वारा मिले 7 लाख 33 हजार वोट मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ये केवल वोट नहीं हैं, बल्कि 7 लाख 33 हजार परिवारों का विश्वास और प्रेम हैं।
— Raj Babbar (@RajBabbar23) June 5, 2024
आपने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। मैं आप सभी का दिल से…
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए भावुक
कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें बाहरी व्यक्ति कहा, लेकिन मैं बाहरी नहीं हूं. यही कारण है कि मैं गुड़गांव में ही बसने आया हूं. राज बब्बर आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक हो गए और कहा कि यहां की जनता के साथ मिलकर जो हक की लड़ाई हमने आरम्भ की है उसमें हम जरूर जीतेंगे.
'लोगों का बीजेपी से उठ चुका है विश्वास'
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि इसे हम हार नहीं कहेंगे. गुड़गांव लोकसभा में 46 प्रतिशत वोट कांग्रेस को मिले हैं. इससे साफ है कि बदलाव की आंधी चल चुकी है. हरियाणा में पांच सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है जो काबिले तारीफ है. रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा की जीत ऐतिहासिक है. इसका सीधा असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. लोगों का बीजेपी से विश्वास उठ चुका है. मोदी फैक्टर भी जीरो हो गया है. लोगों पर चढ़ा मोदी लहर का चश्मा भी उतर गया है. अब लोग मोदी के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर कांग्रेस को वोट देंगे.
गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद अमृतपाल सिंह के पास कितनी संपत्ति? पंजाब में हासिल की है सबसे बड़ी जीत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)