गुरुग्राम सीट पर वोटिंग के बाद EVP-VVPAT स्ट्रांग रूम में सील, सभी रास्तों पर चिनवाई गई मजबूत दीवार
Gurugram Lok Sabha Election 2024: देश की हॉट सीटों में शुमार गुरुग्राम लोकसभा सीट पर चुनाव के बाद सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं. मतदान के बाद यहां के ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है.
Gurugram Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद गुरुग्राम जिला के चार विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को अलग-अलग बनाए गए चार स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया गया. सील करने की प्रक्रिया सोमवार (27 मई) को जनरल ऑब्जर्वर डा दिलराज कौर की निगरानी में पूरा किया गया.
ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर सीएपीएफ पुलिस फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. मौके पर किसी को जाने की इजाजत नहीं है. ईवीएम स्ट्रांग रूम अब चार जून को सुबह जनरल ऑब्जर्वर की निगरानी में खोले जाएंगे. 4 जून को ही को मतों की गणना होगी.
स्ट्रांग रूम तक जाने के रास्ते बंद
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर निशांत कुमार यादव के मुताबिक, मतगणना से पहले गुडगांव लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार या उनके इलेक्शन एजेंट दूर से स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को देख सकते हैं. स्ट्रांग रूम के नजदीक कोई भी अधिकारी या उम्मीदवार नहीं जा सकेगा, अगर ऐसा होता है तो वहां जाने वाले को रिकॉर्ड रजिस्टर में सारी डीटेल दर्ज करनी होंगी.
ईवीएम स्ट्रांग रूम को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए इनके आसपास के रास्ते बंद करने के लिए ईंटों की दीवारें चिनवा दी गई हैं. बादशाहपुर, पटौदी, सोहना और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी लगे हुए हैं. इनका कंट्रोल रुम कॉलेज परिसर में बनाया गया है.
4 जून की सुबह शुरू होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 जून को सुबह मतगणना करवाई जाएगी. उस दौरान भी मतगणना केंद्रों के अंदर केवल निर्वाचन विभाग की ओर से प्राधिकृत कर्मचारी, अधिकारी, उम्मीदवार और उनके काउंटिंग एजेंट ही प्रवेश कर सकते हैं. किसी आम आदमी को मतगणना केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी.
सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार ही लोकसभा चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके लिए चाक- चौबंद तैयारियां की जा रही हैं. चारों स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन शिफ्टों में आठ- आठ घंटे की अवधि के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो बारी-बारी से स्ट्रांग रूम पर निगरानी रखेंगे.
(रिपोर्ट-राजेश यादव )
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का पंजाब में अमित शाह पर हमला, 'प्यार से मांगते तो एक-आधी सीटें दे भी देते लेकिन...'