गुरुग्राम लोकसभा से कुल 30 प्रत्याशियों ने जमा कराए नामांकन, कब आवंटित किए जाएंगे चुनाव चिह्न?
Gurugram Lok Sabha Election 2024: गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए 8 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किए. 4 उम्मीदवारों ने 7 नए सेट भी जमा करवाए. कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं.
Haryana Lok Sabha Election 2024: गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए सोमवार को 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं. इसके अलावा चार उम्मीदवारों ने अपने सात नए सैट नामांकन के लिए जमा करवाए हैं. इस तरह से अंतिम तिथि तक कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराए हैं. नामांकन के दौरान गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र की जनरल ऑब्जर्वर डा. दिलजीत कौर भी उपस्थित रहीं और उन्होंने नामांकन-प्रक्रिया का अवलोकन किया.
इन लोगों ने जमा करवाए नामांकन-पत्र
नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को इनेलो पार्टी से सौरभ खान और उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर मोहम्मद नसीम ने नामांकन-पत्र दाखिल किया. उनके अलावा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से अनवर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोनी हेमलता, अजय कुमार, विष्णु यादव, कुशेश्वर भगत ने नामांकन-पत्र दाखिल किए. कांग्रेस के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर जितेंद्र भारद्वाज ने अपने नामांकन-पत्र के दो सेट जमा करवाए हैं.
30 उम्मीदवार चुके हैं नामांकन दाखिल
लोकसभा चुनाव के लिए पहले नामांकन दाखिल कर चुके जेजेपी के राहुल यादव ने आज दो सैट, राइट टू रिकॉल पार्टी की वंदना गुलिया ने दूसरा सेट, निर्दलीय उम्मीदवार अक्षत गैत ने दो सेट, कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने दो सैट जमा करवाए हैं. कुल मिलाकर गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए 30 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
नौ मई को ले सकता है नामांकन-पत्र वापस
नामांकन-पत्र के 49 सैट जमा करवाए गए हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक उम्मीदवार अपना नामांकन के चार सेट जमा करवा सकता है. सोमवार दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. मंगलवार सात मई को डीसी निशांत कुमार यादव की देखरेख में इन नामांकन-पत्रों की जांच व छंटनी का कार्य किया जाएगा. उसके बाद नौ मई को कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन-पत्र वापस ले सकता है.
9 मई को किए जाएंगे निशान आवंटित
दोपहर तीन बजे के बाद 9 मई को जो उम्मीदवार शेष रह जाएंगे, उन सभी को लघु सचिवालय परिसर में चुनाव निशान आवंटित किए जाएंगे. आज नामांकन के समय गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, चुनाव तहसीलदार राजेंद्र सिंह, संतलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Gurugram Lok Sabha Election: नाराजगी दूर, कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा, 'राज बब्बर का दूंगा पूरा साथ'