Gurugram Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार को गुरुग्राम समेत हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह समेत दो नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. इंद्रजीत का नामांकन दाखिल कराने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे. इसके बाद सिविल लाइन क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह की नामांकन जनसभा हुई.


गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के पहले दिन कुल दो नामांकन शामिल है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी से राव इंद्रजीत सिंह व एक निर्दलीय उम्मीदवार फौजी जय कंवर त्यागी (दीक्षित) के नामांकन शामिल है. छह मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, इस बीच 5 मई को रविवार का अवकाश रखा गया है. 






9 मई को  जाएंगे चुनाव चिन्ह आवंटित
नामांकन पत्र की 7 मई को सुबह 11 बजे जांच होगी. 9 मई को दोपहर 3 बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. इसके उपरांत 9 मई को ही दोपहर 3 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. नामांकन लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट रूम में लिए जा रहे हैं. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों और आवेदनों की जांच व अन्य सभी तैयारियों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है.  


केवल 3 गाड़िया लाने की अनुमति दी गयी है
नामांकन का कार्य पूर्ण पारदर्शिता व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपन्न करवाया जा रहा है. इसके लिए सभी नामांकनों की जांच, सुरक्षा राशि सहित सभी कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी को लघु सचिवालय के परिधि के अंदर केवल 3 गाड़िया लाने की अनुमति दी गयी है. वहीं नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल तीन लोग ही अंदर आ सकेंगे.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: पंजाब: कांग्रेस ने 4 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजा वडिंग को टिकट