फिलहाल में जननायक जनता पार्टी को छोड़ रहा हूं. ऐसा मैं निजी कारणों से कर रहा हूं. यह सब कहते हुए जजपा के राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी को अलविदा कह दिया. उनके साथ ही जिला सचिव नरेश सहरावत ने भी पार्टी को चाबी वापिस थमा दी.
इसलिए पार्टी छोड़ने का लिया निर्णय
यहां पत्रकार वार्ता में पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए सूबे सिंह बोहरा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी में रहकर जनता की सेवा की. समय से निजी कारणों से पार्टी में सक्रियता से काम नहीं कर पा रहा था. ऐसे में मैंने पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया.
'गुड़गांव विधानसभा से चुनाव जरूर लड़ेंगे'
समाज की सेवा में सदा हाजिर रहने की बात कहते हुए सूबे सिंह बोहरा ने जजपा को अलविदा कह दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे गुड़गांव विधानसभा से चुनाव जरूर लड़ेंगे. चुनाव किसी पार्टी से लड़ेंगे या निर्दलीय, यह कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा. जो भी साथियों का निर्णय होगा, उसी के अनुसार वे चलेंगे.
क्षेत्र में सेवा के कार्यों को उन्होंने सदा आगे बढ़ाया
सूबे सिंह बोहरा ने यह भी कहा कि राजनीति में आने का मकसद उनका समाज सेवा ही रहा है. वे राजनीति में जनसेवा के माध्यम से ही आए थे. क्षेत्र में सेवा के कार्यों को उन्होंने सदा आगे बढ़ाया. लोगों की आवाज बनकर उन्होंने उनकी समस्याओं को उठाया है. जनहित में वे हर मुद्दे पर आगे खड़े रहे हैं. उनका मानना है कि हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर ही काम करेंगे तो जनता का विश्वास भी जीत पाएंगे. इसी रास्ते पर चले हैं और आगे भी चलते रहेंगे.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Nuh News: 'लोगों की समस्याओं से कांग्रेस के नेताओं को...', विजय संकल्प रैली में CM नायब सैनी का निशाना