(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुरुग्राम में होम वोटिंग शुरू, 1022 मतदाताओं ने घर से मतदान का चुना विकल्प
Lok Sabha Election 2024: गुरुग्राम में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए पहली बार घर से बैलेट पेपर से वोट डालने की सुविधा शुरू हुई.
Gurugram Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत जिला में 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में गुरुग्राम में कोई भी नागरिक मतदान प्रक्रिया से अछूता ना रहे, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन व भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों के तहत विभिन्न प्रकार की अनूठी पहल की जा रही है.
चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने अभियान के शुभारंभ पर पटौदी विधानसभा के गांव बढ़ा व नवादा फतेहपुर और गुडग़ांव विधानसभा के सेक्टर-56 स्थित जलवायु विहार में मतदाता के घर जाकर इस पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया. इस दौरान गुडग़ांव विधानसभा के एआरओ एवं एसडीएम रविंद्र कुमार व पटौदी विधानसभा के एआरओ एवं एसडीएम होशियार सिंह भी मौजूद रहे.
घर से मतदान करने का चुना है विकल्प
गुरुग्राम जिला में 1022 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचने में असमर्थता जताते हुए घर से मतदान करने का विकल्प चुना है. होम वोटिंग के लिए पटौदी में 16, बादशाहपुर में 28, गुडग़ांव में 17 व सोहना में 19 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई थी. प्रत्येक पोलिंग पार्टियों में एक सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पोलिंग अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित एक वीडियोग्राफी व पुलिसकर्मी शामिल थे.
घर बैठे मतदान करने की दी है सुविधा
निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के साथ ही 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगजनों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी है. इसके लिए अशक्त वोटरों को बीएलओ के माध्यम से घर पर ही फार्म-12 डी उपलब्ध कराए गए थे. जिसके माध्यम से उन्हें 3 मई तक अपनी सहमति भेजनी थी.
बनाई गई हैं कुल 80 टीमें
उन्होंने बताया कि जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांगता वाले 50790 वोटर हैं. जिनमें से सिर्फ 1022 ने ही फार्म-12 डी भरा. फार्म-12 डी भरने वाले अशक्त वोटरों को घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई है. ऐसे अशक्त मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए जिले में मतदान कार्मिकों की कुल 80 टीमें बनाई गई हैं.
सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे होगा मतदान
बचे हुए मतदाताओं को पोलिंग पार्टी की टीम 18 मई को बीएलओ के साथ अशक्त वोटरों के घर पहुंच कर मतदान कराएगी. पोस्टल बैलेट से मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे होगा. दृष्टिबाधित व अशक्त मतदाता के परिवार के सदस्य द्वारा घोषणा पत्र भी लिया गया था, ताकि वे मतदान के समय उनकी सहायता कर सकें.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की पंजाब में स्टार प्रचारकों की लिस्ट, नवजोत सिंह सिद्धू का नाम है या नहीं?