Gurugram Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो गई हैं. सेक्टर-14 स्थित गल्र्स कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. वहां पर चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को रखा गया है. सुबह 6 बजे से स्ट्रांग रूम के ताले खोले जाएंगे. इसके बाद 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.


उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी एजेंट को सुबह 6 बजे मतगणना केंद्रों में पहुंचना होगा. गुड़गांव और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो और सोहना, पटौदी का एक-एक मतगणना केंद्र स्थापित किये गये हैं.


एक मतगणना केंद्र पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए है. ईपीबीटीएस और पोस्टल बैलेट पेपर के काउटिंग सेंटर में गणना के लिए 25 टेबल लगाई गई हैं. बाकी 6 मतगणना केंद्रों में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी. कर्मचारियों को सोमवार को  रैंडेमाइजेशन द्वारा काउटिंग सेंटर में ड्यूटी के लिए बिठा दिया गया.  


ईवीएम स्ट्रांग रूम के लॉक सुबह 6 बजे खुलेंगे


ईवीएम स्ट्रांग रूम के लॉक मंगलवार की सुबह 6 बजे खुलवाए जाएंगे. इसके लिए गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को भी सूचना दे दी गई है, ताकि वे अपने काउंटिंग एजेंट समय पर सुबह 6 बजे कालेज परिसर में भेज सकें. उपायुक्त ने बताया कि काउटिंग ऑब्जर्वर के सान्निध्य में मंगलवार को सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना करवाई जाएगी. इसके बाद ईवीएम से काउटिंग की शुरुआत होगी.


उपायुक्त ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से अपील की है कि जिस प्रकार से चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण रहा, उसी प्रकार मतगणना के दौरान भी शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें. जिन कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों और काउटिंग एजेंटों को मंगलवार सुबह कालेज में प्रवेश करना है, वे निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए पास अवश्य लेकर आएं. बगैर पास के किसी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा. मतगणना के कार्य के लिए करीब 700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.


कर्मचारियों व काउटिंग एजेंटों के लिए भोजन-पानी आदि की व्यवस्था यहीं की गई है. निशांत कुमार यादव ने बताया कि मतगणना एजेंट वोट की नोटिंग के लिए कागज तथा मतदान के  समय बूथ पर उन्हें दी गई फार्म-17सी की कॉपी ला सकते हैं.


 पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बताया कि राजकीय कालेज के अंदर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. किसी आम आदमी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. कॉलेज के बाहर भी यातायात प्रबंध के लिए पुलिस नाके लगा दिए गए हैं. करीब एक हजार सुरक्षा कर्मचारी मतगणना केंद्रों के आसपास तैनात रहेंगे.