(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram News: गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से आया था मुंह से खून, अब मालिक पर हुआ ये एक्शन
Gurugram Mouth Freshener News: गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद पांच लोगों के मुंह से खून निकलने लगा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
Gurugram Mouth Freshener Case: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 90 में मौजूद एक रेस्टोरेंट में डिनर के बाद माउथ फ्रेशनर खाने से मुंह से खून निकलने का मामला सामने आया था. वहीं अब इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन मार्च की रात को हमारे पास अस्पातल से खबर आई थी कि कुछ लोग यहां भर्ती हैं, फिर वहां पुलिस भेजी तो पता चला कि कुछ लोग एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे, जिसके बाद उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया गया, जिसे खाने के बाद उनके मुंह से उल्टी आने लगी और जलन आने लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
STORY | Five fall sick after having mouth freshener at #Gurugram restaurant, FIR lodged
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2024
READ: https://t.co/jOFYlZSe3D
VIDEO: pic.twitter.com/1zMix6GLwz
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद जो रेस्टोरेंट के मालिक के बाद केस दर्ज करके मुकदमा चलाया गया है. इन पर धारा 328 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में रेस्टोरेंट के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. मैनेजर से पूछताछ की जा रही है और जिन लोगों का भी इसमें इन्वॉल्वमेंट रहेगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सेक्टर 90 के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद पांच लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया, जिसे खाने के बाद उनके मुंह में जलन होने लगी और खून निकलने लगा. साथ ही इन्हें उल्टियां भी हुईं. इसके बाद पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि उनकी रेस्टोरेंट में किसी ने मदद नहीं की.
ये भी पढ़ें
क्या होती है ड्राई आइस? जिसे मुंह में लेते ही आने लगा खून, सिर्फ टच करने से हो सकता है गड़बड़