गुरुग्राम नगर निगम का चला बुलडोजर, उल्हावास गांव में कब्जा की हुई जमीन को कराया खाली
Gurugram News: गुरुग्राम के उल्लावास गांव में सरकारी ज़मीन पर अवैध झुग्गियां हटाने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई की. जेसीबी की मदद से 60 झुग्गियों को ध्वस्त किया गया. पुलिस मौके पर तैनात थी.
Bulldozer Action In Gurugram: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के उल्लावास गांव में सरकारी डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बसी झुग्गी झोपड़ियों को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया.
गुरुग्राम के उल्लावास में बेशकीमती जमीन जिस पर अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ियां बना कब्जा किया हुआ था आज उसको नगर निगम गुरुग्राम की इंफोर्समेंट टीम ने बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया. पिछले काफी समय से इस सरकारी जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर कब्जा किया हुआ था, जिसको आज नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.
आज नगर निगम के सहायक अभियंता (एनफोर्समेंट) कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ जेसीबी व पुलिस बल लेकर गांव उल्लावास पहुंचे. यहां पर लगभग डेढ़ एकड़ नगर निगम की जमीन पर झुग्गियां व टीन शेड नुमा स्ट्रक्चर बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. टीम ने जेसीबी की मदद से लगभग 60 झुग्गियों व अन्य स्ट्रक्चर को हटाकर बेशकीमती भूमि को कब्जा मुक्त कराया.
मौके पर पुलिस बल की तैनात
बता दें कि कभी भी कहीं पर भी तोड़फोड़ की जाती है तो विरोध भी होता है लेकिन ऐसे विरोध के हालात को देखते हुए पहले ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया था. ताकि तोड़फोड़ के दौरान करी विरोधाभास ना हो सके. नगर निगम द्वारा समय-समय पर कब्जे किए हुए जमीन पर तोड़फोड़ करने का अभियान चालू रहता है.
चार अलग-अलग टीमों का किया गठन
नगर आयुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने निगम के चार क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण, अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण से निपटने के लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया. सहायक अभियंता अधिकारियों के नेतृत्व में गठित ये टीमें संबंधित क्षेत्रों की लगातार निगरानी करती हैं और समय-समय पर टीमों के माध्यम से कार्रवाई भी करती हैं. सहायक अभियंताओं को निर्णायक की भूमिका की जिम्मेदारी भी दी गयी.
ये भी पढ़ें: अकाली दल में बगावत के बीच पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी डिटेल