Gurugram News Today: आमतौर पर तो शहर में सफाई कर्मचारी भले ही कम सक्रिय नजर आएं, लेकिन शु्क्रवार को तो बरसात के बीच भी ये सफाई करते हुए नजर आए. कुछ क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों ने सफाई के काम को अमलीजामा पहनाया. ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत गुरुग्राम में विशेष स्वच्छता अभियान बरसात के बावजूद भी जारी रहा.


उल्लेखनीय है कि स्वीप के तहत गुरुग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अभियान के तहत हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा स्वयं गुरुग्राम का दौरा करके अधिकारियों को स्वच्छ गुरुग्राम बनाने के निर्देश दे चुके हैं. सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में 19 एचसीएस अधिकारियों को अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी हुई है.


अधिकारी प्रतिदिन अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में मौके पर उपस्थित रहकर एक ओर जहां मैनपावर व मशीनरी की निगरानी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था व कचरा उठान प्रक्रिया भी अपनी मौजूदगी में पूरी करवा रहे हैं.


गारबेज वर्नेबल प्वाइंट साफ करके किया जा रहा पौधारोपण
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पूर्व में बने गारबेज वर्नेबल प्वाइंट अर्थात ऐसे स्थान जहां पर कचरा डाला जा रहा था, उनकी सफाई करके वहां पर पौधारोपण किया जा रहा है. पौधारोपण होने से उन स्थानों पर दोबारा से कचरा नहीं फैलेगा और क्षेत्र स्वच्छ बना रहेगा.


डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित वाहनों की बढ़ रही संख्या
स्वीप के तहत गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने की दिशा में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ाई जा रही है, ताकि प्रत्येक घर को कवर किया जा सके. घरों से कचरा एकत्रित होने से एक ओर जहां गारबेज वर्नेबल प्वाइंट नहीं बनेंगे, वहीं दूसरी ओर नागरिकों को भी सुविधा मिल रही है. नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से कचरा उठाकर बंधवाड़ी स्थित कचरा निष्पादन प्लांट में लगातार भिजवाया जा रहा है. इसके तहत प्रतिदिन 100 से अधिक डंफर कचरा बंधवाड़ी पहुंच रहा है.


गारबेज ट्रॉली में ही डालें कचरा
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार, प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. स्वच्छ गुरुग्राम अभियान में नागरिकों की भागीदारी व सहयोग बहुत ही जरूरी है. नागरिक इधर-उधर कचरा ना फैंकें, बल्कि घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी या निर्धारित स्थान पर खड़ी गारबेज ट्रॉली में ही कचरा डालें. कचरा या सफाई के लिए हेल्पलाईन नंबर 7290097521 पर फोटो, लोकेशन व पते सहित शिकायत भेजें. प्राप्त शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: नगर निगम ने जलभराव से निपटने के लिए कसी कमर, शिकायत के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी