Gurugram: गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त ने की शहर को स्वच्छ बनाने की अपील, बल्क वेस्ट जनरेटरों को लेकर कही ये बात
Gurugram News: नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ की तरफ से आदेश दिए गए हैं कि बल्क वेस्ट जनरेटरों को उनके यहां से निकलने वाले कचरे का खुद ही प्रबंधन करना अनिवार्य है.
Gurugram Latest News: नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में स्थित रिहायशी सोसायटियां, होटल, मॉल्स, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस, ढाबे आदि बल्क वेस्ट जनरेटर शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं तथा शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें.
डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को उनके यहां से निकलने वाले कचरे का खुद ही प्रबंधन करना अनिवार्य है. इसके लिए सूखे, गीले व हानिकारक कचरे को अलग-अलग करें तथा अपने परिसर में ही उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें. गीले कचरे से खाद या बायोगैस बनाकर उसका उपयोग अपने परिसर में ही करें.
साथ ही नरहरि सिंह ने कहा कि सूखा अर्थात रीसाइकिलेबल व हानिकारक कचरे का निष्पादन संबंधित वेंडर के माध्यम से सुनिश्चित करवाएं. नियम के तहत बल्क वेस्ट जनरेटर का कचरा लैंडफिल साइट में नहीं जाना चाहिए तथा उनके परिसर में ही कचरे का निष्पादन करना अनिवार्य है. नियमों की अवहेलना पर 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाने के साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है.
सभी अपनी जिम्मेदारियों का करें वहन
निगमायुक्त ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार निगम क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले कुल कचरे का 50 से 55 प्रतिशत कचरा बल्क वेस्ट जनरेटरों का होता है. बल्क वेस्ट जनरेटरों द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बजाए अवैध कचरा वैंडरों को यह कचरा सौंप दिया जाता है, तो शहर में इधर-उधर उस कचरे को फेंक देते हैं. इससे एक ओर जहां शहर गंदा होता है, वहीं दूसरी ओर यह पूरा कचरा लैंडफिल साइट पर पहुंच जाता है. अगर बल्क वेस्ट जनरेटर अपने कचरे का निष्पादन स्वयं करते हैं, तो शहर में इधर-उधर कचरा नहीं फैलेगा, जिससे शहर साफ रहेगा. साथ ही लैंडफिल साइट पर भी कचरे का बोझ कम होगा और कचरा निष्पादन में तेजी आएगी.
‘बल्क वेस्ट जनरेटरों को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी’
डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र के सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना अनिवार्य है. पोर्टल पर ही नगर निगम द्वारा एंपैनल की गई एजेंसियों की भी सूची उपलब्ध है, जो कचरा निष्पादन की तकनीकी सहायता उपलब्ध करवा रही हैं. सभी बल्क वेस्ट जनरेटर स्वयं को पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकृत करें. नगर निगम द्वारा जल्द ही सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों का मौका निरीक्षण किया जाएगा. गैर-पंजीकृत और कचरा प्रबंधन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Jagbir Singh Brar Joins BJP: पंजाब में AAP को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले जगबीर सिंह बराड़ BJP में शामिल