Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 9 वर्षीय मासूम की हत्या कर जलने की कोशिश की गई. मासूम बच्ची की हत्या कर जलाने की कोशिश भी 16 साल के नाबालिग ने की. गुरुग्राम के सेक्टर 107 की एक सोसाइटी में इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया.
दरअसल ये मामला गुरुग्राम के सेक्टर 107 स्थित सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा सोसायटी में घटित हुआ. घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी करण गोयल ने बताया कि पीड़िता के घर पहुंचकर आरोपी लड़के ने पहले तो पानी मांगा और फिर उसका होमवर्क भी करने लगा, इसी बीच लड़की टॉयलेट चली गई और लड़के ने बेड की दराज से चाबियां निकालकर लॉकर से कुछ गहने चुरा लिए और इसी बीच लड़की टॉयलेट से बाहर आ गई.
गुमराह करने की करने लगा कोशिश
जब लड़की ने विरोध किया तो लड़के ने गहने बालकनी से बाहर फेंक दिए. लेकिन लड़की विरोध करती रही और फिर लड़के ने लड़की को पीटना शुरू कर दिया. लड़के ने लड़की को बिस्तर पर ले गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. डीसीपी करण गोयल ने बताया कि इसके बाद लड़के ने लड़की के शव को आग लगा दी और बाद में आरोपी लड़का लड़की के परिवार और अन्य लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने लगा. लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
शव को जलाने की की कोशिश
डीसीपी करण गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी 8वीं कक्षा के छात्र ने खुलासा किया कि उसने 20,000 रुपये का कर्ज चुकाने के लिए चोरी की थी. लेकिन जब लड़की को चोरी की वारदात का पता चला तो उसने विरोध किया. विरोध के बाद लड़के ने लड़की को बेड पर ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को जलाने की कोशिश भी की.
डीसीपी करण गोयल ने बताया कि आरोपी बच्चों से पूछा तो उसने शुरुआत से पूरी बात पुलिस के सामने बता दी. आरोपी लड़के ने बताया कि मैंने लड़की के घर की घंटी बजाई और लड़की ने दरवाजा खोला. मैं सोफे पर बैठ गया और उससे पानी मांगा. पानी पीने के बाद मैंने उसके स्कूल के होमवर्क में भी मदद की और जब वह टॉयलेट गई तो मैंने चाबियां चुरा लीं और फिर लॉकर से गहने चुरा लिए.
लड़की ने मुझसे पूछा कि मैंने गहने क्यों चुराए हैं और फिर मैंने गहने बालकनी से बाहर फेंक दिए. जब वह नहीं रुकी और शोर मचाने लगी तो मैंने उसे थप्पड़ मारा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद मैंने घर के मंदिर से कपूर लिया और लड़की को आग लगा दी.
डीसीपी करण गोयल ने बताया कि घटना के
कुछ देर बाद लड़की की मां पहुंची और फ्लैट की घंटी बजाई लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. कुछ देर बाद लड़की की मां ने फ्लैट से धुआं निकलते देखा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके तुरंत बाद आस पास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. इकट्ठे हुए पड़ोस के लोग बालकनी से फ्लैट में दाखिल हुए और लड़की को उन्होंने लड़की को मृत पाया. जबकि लड़का एक कोने में बैठा था.
सख्ताई से पूछने के बाद लड़के ने काबुल कर लिया अपना आरोप
इसके साथ साथ डीसीपी करण गोयल ने बताया कि इसके बाद जब फ्लैट में दाखिल हुए लोगों ने लड़के से पूछा तो उसने यह कहकर हमें गुमराह करने की कोशिश की कि दो चोर फ्लैट में घुस आए और उन्होंने हमें बुरी तरह पीटा. लोगों ने उस लड़के को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया. इसके बाद शुरुआत में तो लड़का पुलिस को भी गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस द्वारा सख्ताई से पूछने के बाद लड़के ने अपना आरोप काबुल कर लिया.
आरोपी लड़के ने कबूल किया की उसने लड़की की हत्या इसलिए की क्योंकि लड़की ने उसे घर से आभूषण चुराते समय पकड़ लिया था. इसके साथ साथ आरोपी का दावा है कि उसे 20,000 रुपये का कर्ज चुकाना था, इसलिए उसने चोरी की और जब चोरी करते लड़की ने देख लिया तो उसकी हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की.
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है. आपको बता दें की पीड़िता कक्षा 4 की छात्रा थी जबकि लड़का कक्षा 8 का छात्र है. पुलिस पकड़े गए लड़के के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने संसद में उठाया किसानों का मुद्दा, हरसिमरत कौर बादल बोलीं- 'मैं उनसे सहमत...'