Gurugram Crime News Today: गुरुग्राग में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गुरुग्राम के सेक्टर-49 में दो पक्षों में विवाद के बाद, एक पक्ष ने युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित साउथ सिटी 2 में काम करने वाले एक नौकर का दूसरे पक्ष से किसी बात पर विवाद हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि बीच- बचाव करने के लिए मालिक और उसके भाई को आना पड़ा, बीच बचाव करने आए मालिक और उसके भाई पर आरोपियों ने गाड़ी चढ़ा दी.आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 
 
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-50 क्षेत्र की पुलिस को एक सूचना मिली कि एक निजी अस्पताल में रंजक जसुजा और उसकी मां प्रतिभा जसुजा भर्ती हैं. दोनों लड़ाई- झगड़े में घायल हो गए हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति ऋषभ जसुजा के मौत की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम उस अस्पताल में पहुंची.


इस मामले में घायल रंजक जसुजा ने पुलिस में एक शिाकयत दर्ज कराई है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसका नौकर टैक्सी से घर आया था. इस दौरान उनका पड़ोसी मनोज अपनी कार को बीच सड़क में खड़ी करके नौकर के साथ बहस करने लगा. जब वह बीच बचाव करने पहुंचे तो मनोज ने उनके साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी.


आरोपी ने कार चढ़ाकर की हत्या
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने हाथ में लिए डंडे से उसको धक्का दे दिया. ये देख कर आरोपी मनोज के घर वाले और उसके साथी भी गली में आ गए. मौके पर मनोज के साथी ने डंडे से उस पर और उसकी मां पर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मनोज ने पीड़ित और उसके भाई ऋषभ के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.


ऋषभ जसुजा आरोपी के कार के बोनट पर गिर गया और थोड़ा आगे चलकर सड़क पर गिर गया. ऋषभ कार की बोनट से गाड़ी के आगे गिरा, आक्रोशित मनोज ने गाड़ी उसके भाई के ऊपर चढ़ा दी. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-50 में केस दर्ज किया है. 


(रिपोर्ट-राजेश यादव)


ये भी पढ़ें: Ashok Tanwar: अशोक तंवर के काफिले पर हमले के मामले में 17 लोगों पर FIR, CM सैनी ने कही ये बात