Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में ढाबे पर काम करने वाले अपने ही 52 वर्षीय साथी की हत्या कर दी थी. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाना एरिया में राम गार्डन जो की बसई एनक्लेव में स्थित है उसके पास एक ढाबे पर एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच की. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति रामा गार्डन के पास ढाबे के अंदर लहुलुहान पड़ा हुआ है. पुलिस ने जांच की तो पता चला उस व्यक्ति की मौत हो चुकी है. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दर्शन लाल उम्र 52 वर्ष जोकि जम्मू के रहने वाले थे यहां ढाबे पर काम करता था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की ढाबा के मालिक दीपक ने लिखित शिकायत की थी. उसने पुलिस को बताया कि सात को वह ढाबे से अपने घर चला गया था और जब सुबह ढाबे पर पहुंचा तो देखा काम करने वाला दर्शन ढाबे के अंदर लहुलवार पड़ा है और उसके चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे थे. जब और कर्मचारियों से बात की तो पता चला की साथी कर्मचारी करण ने ही दर्शन लाल की चोट मारकर हत्या की है. जिस संबंध में ढाबा मालिक ने पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रोटी बनाने को लेकर लकड़ी से किया वार
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पकड़े गए आरोपों की पहचान करण निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मृतक दर्शन लाल और आरोपी करण ने देर रात शराब पी. उसके बाद खाने के लिए मृतक चावल बनाने लगा, लेकिन आरोपी मृतक को रोटी बनाने के लिए कहा लेकिन मृतक ने रोटी बनाने से मना कर दिया. इसी को लेकर आरोपी ने मृतक के सिर पर लकड़ी से कई बार हमला किया.
जिससे उसकी मौत हो गई और आरोपी वहां से फरार हो गया. आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने गांव भाग रहा था लेकिन पुलिस ने फरीदाबाद से आरोपी को धर दबोचा. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी करण के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस प्रवक्ता ये भी बताया कि पकड़े गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम बस में आग लगने से गईं दो और जानें, अब तक चार लोगों ने तोड़ा दम