Gurugram Murder Case: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में ऑटो चालक की हत्या के मामले में आज दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक इस हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


गुरुग्राम सोहना के एसीपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि एक महिला ने थाना शहर सोहना गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत में बताया था कि वह गांव रायसीना गुरुग्राम की रहने वाली है. इसका लड़का कुलदीप जिसकी उम्र 27 वर्ष है और वह धुनेला से सोहना ऑटो रिक्शा चलाता है.


महिला ने बताया कि 5 अगस्त को उसका लड़का ऑटो रिक्शा लेकर घर से गया था और शाम तक वापस नहीं आया. इस दौरान इनको पता चला कि उसके लड़के का ऑटो रिक्शा सोहना रोड पर जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी के पास खड़ा है तो ये ऑटो रिक्शा के पास पहुंचे और आसपास पता किया लेकिन उसके लड़के का कुछ पता नहीं चला. प्राप्त शिकायत पर थाना शहर सोहना गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.


एसीपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि लापता हुए युवक का शव बरामद किया गया. मृतक के ताऊ की शिकायत पर पुलिस ने हत्या से संबंधित धाराएं और जोड़ दी. एसीपी सोहना अभिलक्ष जोशी ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही करते हुए मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी वीरेंद्र उर्फ अजय निवासी सांप की नगली को कल गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा इसी मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक कुलदीप का आरोपी वीरेन्द्र उर्फ अजय के नजदीक के रिश्ते में एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी वीरेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो मृतक कुलदीप की रैकी की तथा मौका पाकर अगवा कर उसकी हत्या कर दी. एसीपी सोहना ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय को कल गिरफ्तार कर लिया था और आज उसके दो और साथियों को सांप की नंगली गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां 2 दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections: हरियाणा में दीपेंद्र सिंह हुड्डा की राज्यसभा सीट खाली, चुनाव की तारीख घोषित