Gurugram Murder Case: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में रेकी करने के शक को लेकर उपजे विवाद में रंजिशन एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. आरोपियों ने एक साल तक रंजिश रखने के दौरान मृतक की बारीकी से जानकारी हासिल की और मौका पाकर उसकी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि मृतक के गुट और आरोपियों में करीब एक साल पहले से विवाद चला आ रहा है. इनकी पहले भी दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. आरोपी गुट द्वारा इस बात से रंजिश पाल रखा था. बदला लेने के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया है.
गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों की मानें तो करीब एक साल पहले मृतक सोनू और आरोपियों के बीच मारपीट हुई थी. इस बात से आरोपी पक्ष रंजिश रखे हुए था. आरोपियों ने उन लोगों को सबक सिखाने की ठान ली और उनकी तलाश शुरू कर दी. आरोपियों को शक था कि एक साल पहले जो उनके साथ मारपीट हुई उसमें सोनू दूसरे ग्रुप का सदस्य था और उसी ने हमले से पहले उनकी रेकी की थी. इस बात की रंजिश रखते हुए उन्होंने सोनू पर नजर रखनी शुरू कर दी और मौका पाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. इस दौरान घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार
बहरहाल, गुरुग्राम पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस आरोपियों को अदालत में पेशकर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. गुरुग्राम पुलिस बुधवार को पांचों आरोपियों को अदालत में पेश करेगी. रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और वाहन पुलिस बरामद करेगी. अब देखना यह होगा कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान और क्या खुलासे होते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.