Gurugram Murder News Today: गुरुग्राम में स्विमिंग करने को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. गुडगांव पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद कर ली है.


एसीपी शिव अर्चन ने बताता कि बीते 7 मई को चंदू नहर के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. इस घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया.


आरोपियों ने विवाद के बाद दबाया गला
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी की फुटेज में पाया कि आरोपी एक स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर गए थे. इस गाड़ी की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके व्हाट्सएप चैट की जांच करने के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.


इस मामले में पुलिस को शुरुआती जांच में आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पता चला है कि मृतक और एक आरोपी को स्विमिंग आती थी. घटना वाले दिन आरोपियों ने शराब के नशे में थे. इसी दौरान नहर में स्विमिंग करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी. 


एक आरोपी पहले से रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
वारदात को अंजान देने के आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है. 


गिरफ्तार आरोपियों में से एक का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. उस पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. एसीपी शिव अर्चन ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


ये भी पढ़ें: Gurugram: हरियाणा में कलयुगी मां ने 8 साल के बेटे की गला घोंटकर की हत्या, अवैध संबंध से जुड़ा है मामला!