(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nehra Khap: गुरुग्राम में नेहरा खाप की बैठक, महासम्मेलन कर की जाएगी संदीप नेहरा की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी
Gurugram Nehra Khap Meeting: गुरुग्राम में नेहरा खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक महासम्मेलन करने का फैसला लिया गया. इस महासम्मेलन में संदीप नेहरा की विधिवत रूप से ताजपोशी की जाएगी.
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) के एक होटल में नेहरा खाप (Nehra Khap) के तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया. नेहरा खाप के तरफ से नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप नेहरा (Sandeep Nehra) ने बैठक को संबोधित किया. नेहरा खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि खाप के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप नेहरा की तरफ से गठित की जाने वाली पांच सदस्यीय कमेटी के सुझावों पर एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस महासम्मेलन में संदीप नेहरा की विधिवत रूप से ताजपोशी की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र नेहरा ने की.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश भर से आए नेहरा सदस्यों ने अपने जो सुझाव दिए, उन्हें महासम्मेलन में अमलीजामा पहनाया जाएगा. बैठक में नेहरा खाप को और ज्यादा मजबूत करने और खाप के तरफ से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय जगदीश नेहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री के निधन पर रिक्त हुए नेहरा खाप के प्रधान के पद पर उनके सुपुत्र संदीप नेहरा की नियुक्ति एक महासम्मेलन के जरिए पूरे विधि विधान से की जाएगी.
समाज की बेहतरी के लिए करते रहेंगे काम
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा ने कहा कि नेहरा खाप ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है. उसके लिए वे पूरे समाज के एहसानमंद हैं. उन्होंने कहा कि वे हमेशा समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे सभी की राय लेकर खाप को मजबूती प्रदान करेंगे. संदीप नेहरा ने कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के काम करेंगे और खाप में अनुशासन कायम करेंगे.
नेहरा खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने कहा कि नए अध्यक्ष संदीप नेहरा के पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय जगदीश नेहरा ने सर्व समाज की भलाई के लिए पूरा जीवन कुर्बान कर दिया था. कोई भी फरियादी उनके दरवाजे से निराश नहीं लौटा. उनके सुपुत्र संदीप नेहरा ने भी उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए कराधान विभाग में गजटेड ऑफिसर की नौकरी से स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति ली है.
ये लोग भी रहे मौजूद
इस अवसर पर दलबीर नेहरा, बलबीर नेहरा, धर्मबीर नेहरा, कर्नल डीवी नेहरा, महेंद्र नेहरा नियाना, पवन नेहरा, वेदपाल नेहरा, राकेश नेहरा, सिद्धांत नेहरा, संजना नेहरा, सुरेंद्र नेहरा, कृष्ण नेहरा, शमशेर नेहरा, ओमकवार नेहरा, मानसिंह नेहरा, विकास नेहरा, रामकुमार नेहरा, उदयवीर नेहरा, अमित नेहरा, लिछिराम नेहरा, नेमाराम नेहरा, श्रीकिशन नेहरा, बलवान नेहरा, नारायण नेहरा, बलवान नेहरा, सत्यनारायण नेहरा और शमशेर नेहरा समेत अनेक सदस्यों ने हिस्सा लिया.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram Fire Breaks: गुरुग्राम में मकान में अचानक लगी आग, घर के अंदर फंसी महिला की ऐसे बची जान