Gurugram News: सीएनजी पंप पर तीन कर्मचारियों की हत्या कर फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम (Gurugram) शहर के सेक्टर-31 में एक सीएनजी पंप (cng pump) के तीन कर्मचारियों की रविवार देर रात कुछ लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात करीब दो बजकर 40 मिनट की है.
Gurugram crime News: गुरुग्राम (Gurugram) शहर के सेक्टर-31 में एक सीएनजी पंप (cng pump) के तीन कर्मचारियों की रविवार देर रात कुछ लोगों ने हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात करीब दो बजकर 40 मिनट की है. कुछ लोगों ने इन कर्मचारियों पर धारदार हथियारों (sharp weapons) से हमला कर दिया. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भूपेंद्र, पुष्पेंद्र और नरेश के तौर पर हुई है.
शवों का कराया जा रहा पोस्टमार्टम
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. हमला लूटपाट के मकसद से किया गया. हालांकि, अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है. मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. दो शव पंप प्रबंधक के कक्ष में बरामद हुए और एक बाहर पड़ा मिला. भूपेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''तड़के एक फोन आने पर मैं उठा, सीएनजी पंप पहुंचा तो मैंने अपने भाई भूपेंद्र को मृत पाया. मेरा भाई पंप पर ऑपरेटर का काम करता था. उनके भाई की हत्या किसने की यह अभी तक पता नहीं चल पाया है.''
Gurugram Crime News: बदमाशों ने की दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना में सीएनजी पंप के मैनेजर, सेल्समैन और एक कर्मचारी की हुई है मौत
पुलिस कर्मियों के साथ 'फोरेंसिक' दल और श्वान दस्ता मौके पर मौजूद है. पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने भी घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस का मानना है कि मृतक सुबह उठकर पंप खोलने की तैयारी ही कर रहे थे कि हमलावर आए होंगे और धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया होगा. घटना में सीएनजी पंप के मैनेजर, सेल्समैन व एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है. हमलावरों ने दो व्यक्तियों को कार्यालय में ही मार दिया है जबकि तीसरा भागता हुआ हाईवे की ओर गया गया, जहां पर उसकी मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-