Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने मारपीट व गोली मारकर जानलेवा हमला करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मानेसर क्राइम यूनिट ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये पूरा मामला गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना इलाके के गांव शिकोहपुर का है.


झगड़े के बाद आरोपियों ने मारी गोली


गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया की बीती 27 अक्टूबर 2023 को थाना खेडक़ी दौला क्षेत्र में दो व्यक्तियों को गोली मारने की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को दी सूचना में पीड़ित ने पुलिस टीम को लिखित शिकायत देकर कहा कि 25 अक्टूबर को कुछ व्यक्तियों ने उसके चाचा के साथ मारपीट की थी. जिनसे बात करने के लिए वह तथा उसका भाई चिराग उर्फ चिंटू, साथी ललित व अन्य साथी शिकोहपुर मोड़ नेशनल हाईवे-48 के पास पहुंचे. जहां पर हेमंत, अंकित व उनके साथियों ने इनको जान से मारने की धमकी दी वहां से जाने के लिए कहा. ये वहां से जाने लगे तो उन्होंने इन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पिस्तौल निकाल कर उसके भाई चिराग व उसके साथी ललित को गोली मार दी. इस पर भी गोली चलाई, जिसमें ये बाल-बाल बच गया. इस शिकायत पर थाना खेडक़ी दौला में केस दर्ज किया गया.


दो आरोपी हुए गिरफ्तार


एसीपी क्राइम ने बताया कि क्राइम यूनिट मानेसर की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस केस में 2 आरोपियों को केएमपी एक्सप्रेस-वे पलवल रोड से काबू किया. आरोपियों की पहचान हेमंत यादव उर्फ सन्नी निवासी गांव शिकोहपुर जिला गुरुग्राम व अंकित यादव उर्फ सोनू निवासी गांव शिकोहपुर के रूप में हुई. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


हथियारों की बरामदगी है बाकी


एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर उनका रिमांड मांगा जाएगा. पुलिस को रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी करनी बाकी है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Gurugram Tibet Mela: गुरुग्राम में शुरू हुआ तिब्बती मेला, आप भी ले सकते हैं सर्दियों के कपड़े