Gurugram News: धनतेरस पर सीएम खट्टर को तोहफा! गुरुग्राम में बने अंडरपास का किया उद्घाटन
Manohar Lal Khattar: सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को वाटिका चौक पर नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने वाटिका चौक अंडरपास का मंच से रिमोट दबाकर उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम को आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने धनतेरस का तोहफा दिया है. काफी दिनों से बनकर तैयार हुए अंडरपास का आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उद्घाटन किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को वाटिका चौक पर नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन किया. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के माध्यम से 109.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 0.822 किमी लंबे इस अंडरपास के आरंभ होने से अब सदर्न पेरिफेरल रोड से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के बीच यातायात सुगम होगा.
मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने वाटिका चौक अंडरपास का मंच से रिमोट दबाकर उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया और रिबन काटकर यातायात के लिए इस परियोजना को जनता को समर्पित किया. गुरुग्राम-बादशाहपुर मार्ग पर वाटिका चौक रेड लाइट पर भी वाहनों का दबाव कम होगा. मनोहर लाल ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को धनतेरस के शुभ अवसर की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम एक आइकोनिक सिटी है, जिसके विकास को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में एनएचएआई, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, नगर निगम व लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को पूरी तत्परता के साथ धरातल पर फलीभूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के विकास के सफर में गुरुग्रामवासियों का भी निरन्तर सहयोग मिल रहा है.
गुरुग्राम में पिछले 9 वर्ष में बने 16 अंडरपास, 15 फ्लाईओवर बने
उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में करवाए गए गुरुग्राम के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्धारित समय अवधि से पूर्व व तय बजट में निर्मित यह वाटिका चौक का अंडरपास गुरुग्राम के विकास को नई गति प्रदान करेगा. उन्होंने पिछली सरकारों और वर्तमान सरकार की कार्यशैली में अंतर पर बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व गुरुग्राम जिला में कोई अंडरपास नहीं था जबकि पिछले 9 वर्षों में गुरुग्राम में कुल 16 अंडरपास का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में फ्लाईओवर (रेलवे ओवरब्रिज सहित) के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले गुरुग्राम में कुल 8 फ्लाईओवर थे. वहीं अब इनकी संख्या 24 हो गई है.
सड़कों के लिए 1747 करोड़ का बजट
मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में सडक़ों पर लोगों का आवागमन सुगम हो व ट्रैफिक अपनी निर्बाध गति से आगे बढ़े, इसके लिए विभिन्न परियोजनाओं का धरातल पर काम जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में 245 किलोमीटर लंबी कुल 58 परियोजनाएं हैं, जिनके लिए 1747 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. विभिन्न स्थानों पर पानी का नेचुरल फ्लो रुक जाता है. ऐसे में गुरुग्राम में सीवरेज व ड्रेनेज जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी 10 बड़ी परियोजनाओं पर करीब 1027 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है.
9 वर्ष में तैयार हुए इंफ्रा से आम जीवन हो रहा है बेहतर
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 9 वर्षो में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में जो इंफ्रा तैयार किया है, उससे आमजन के जीवन रोजाना बेहतर हो रहा है. इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना के विधायक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल एडवाइजर अर्बन डेवलपमेंट डीएस ढेसी, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व विशिष्टजन कार्यक्रम में मौजूद रहे. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा AAP मुखिया सुशील गुप्ता के निशाने पर खट्टर सरकार, बोले- ‘ऐसे हालात किसी के लिए अच्छे नहीं’