Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के जिला के गांव खेडक़ीदौला स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग से गोदाम में रखा सारा लकड़ी का सामान जल कर राख हो गया.
फर्नीचर के गोदाम में लगी अचानक आग
गुरुग्राम के खेड़की दौला गांव में बने एक फर्नीचर के गोदाम मैं उसे वक्त अचानक आग लगी जब गोदाम में कर्मचारी काम कर रहे थे. आग लगते देख कर्मचारी बाहर की तरफ भागे और इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब 4 घंटे में काबू पाया.
फायर विभाग ने आग पर पाया काबू
मौके पर मौजूद गुरुग्राम के सेक्टर-37 दमकल केंद्र के फायर स्टेशन ऑफिसर जय नारायण ने बताया करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. फर्नीचर गोदाम के मालिक राघव ठकराल के अनुसार उन्होंने यह गोदाम दिल्ली से खेडक़ीदौला कुछ दिन पहले ही शिफ्ट किया था. यहां पर फर्नीचर बनाने का काम हो रहा था. गोदाम में जिस समय आग लगी कर्मचारी भी मौजूद थे. हालांकि कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया जब तक काफी नुकसान हो चुका था. लकड़ी का सामान होने के कारण गोदाम में आग तेजी से फैल गई. आग और धुएं से आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग के आसपास के क्षेत्र में फैलने से बचाव हो गया. आग से किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं है. गोदाम में आग कैसे लगी है इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election 2024: खट्टर-सैनी की जोड़ी बनाएगी BJP की जीत के लिए रणनीति, 24 नवंबर की बैठक खास