Gurugram News: पार्किंग विवाद को लेकर निजी अस्पताल में फायरिंग, गोली चलने से मची अफरा-तफरी, एक गिरफ्तार
Gurugram Hospital Firing: गुरुग्राम के सोहना में एक निजी अस्पताल में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अज्ञात लोगों ने अस्पताल पर फायरिंग कर दी. गोलियां काउंटर के शीशे के पाकर होकर दीवार में जा लगी.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना में एक निजी अस्पताल में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अज्ञात लोगों ने अस्पताल पर फायरिंग कर दी. गोलियां काउंटर के शीशे के पाकर होकर दीवार में जा लगी. दस दौरान वहां पर सो रहा कर्मचारी बाल-बाल बचा. गोलियां चलने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चली गोलियां
दरअसल, अस्पताल के 500 मीटर की दूरी पर ही पुलिस थाना है. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर काबू कर लिया है. इस घटना में पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसने जीडी गोयंका कॉलेज सोहना की पार्किंग का टेंडर लिया हुआ है.
पार्किंग के हिस्से को लेकर जान से मारने की दी थी धमकी
दिसंबर-2023 में एक व्यक्ति ने उससे पार्किंग का आधा हिस्सा मांगा. आधा हिस्सा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. अब उस व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर रात ढाई बजे अंबेडकर चौक स्थित उसके भारत हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में गोली चलाई. वहां मौजूद कर्मचारियों की गोलियों की आवाज सुनकर नींद खुल गई. अस्पताल में मौजूद कर्मचारी श्रवण सैनी ने बताया कि गोलियां चलने से वह डर गए थे. बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाई. श्रवण सैनी ने कहा कि गोलियां चलने के बाद वह तुरंत डॉक्टर के पास गए. डॉक्टर ने कहा कि डायल 112 पर फोन करो. फोन करने के बाद पुलिस की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले. थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है. उसे जीडी गोयनका कॉलेज के पास से ही गिरफ्तार किया गया है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में कॉल कर बुजुर्ग का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ठगे 36 लाख रुपये, 8 गिरफ्तार