(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram News: गुरुग्राम में खाना खाने के बाद खाया माउथ फ्रेशनर, मुंह से आया खून
Haryana News: गुरुग्राम एक रेस्टोरेंट में कुछ दोस्त अपनी पत्नी के साथ डिनर करने आए थे. खाना खाने के बाद वेटर ने उन्हें माउथ फ्रेशनर खाने को दिया, लेकिन माउथ फ्रेशनर खाते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
Gurugram Mouth Freshener Case: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पांच लोग बीमार हो गए. माउथ फ्रेशनर खाने की वजह से उनके मुंह में जलन होने लगी और साथ ही मुंह से खून भी आने लगी और उल्टियां होने लग गईं.
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उनकी रेस्टोरेंट में किसी ने मदद तक नहीं की. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पीडि़तों की शिकायत पर रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ के साथ खेड़कीदौला थाना में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि शनिवार (2 मार्च) रात वह अपनी पत्नी नेहा सभरवाल, अपने दोस्त माणिक गोंडका और उनकी पत्नी प्रितिका रुस्तगी, दीपक अरोड़ा और उनकी पत्नी हिमानी के साथ डिनर के लिए गए थे.
माउथ फ्रेशनर खाने से बिगड़ी तबीयत
उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट कैफे और रेस्तरां, सेक्टर-90 में सफायर- 90 में स्थित है. रात के खाने के बाद अमृतपाल कौर नाम के रेस्तरां के एक वेटर ने हमें माउथ फ्रेशनर दिया. वह अपनी एक साल की बेटी को गोद में लिए हुए थे. इसलिए उसने माउथ फ्रेशनर नहीं खाया. उसके साथ गए अन्य सदस्यों ने और उसकी पत्नी ने माउथ फ्रेंशनर खाया तो उनकी तबीयत खराब होने लगी. उसने रेस्तरां में पूछा कि आपने हमें क्या खिलाया है.
इस घातक एसिड से हो सकती थी मौत
वेटर ने वह खुला पॉलिथीन पैकेट हमारे सामने रख दिया और मैंने वह खुला पैकेट अपने कब्जे में ले लिया. हम पांचों की तबीयत बहुत खराब लग रही थी. बेहद खराब हालत में होने के बावजूद रेस्टोरेंट स्टाफ ने हमारी मदद नहीं की. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. सभी को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर को माउथ फ्रेशनर का पैकेट दिखाया गया, जिसे डॉक्टर ने सूखी बर्फ बताया. डॉक्टर के मुताबिक, यह एक घातक एसिड है, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
खेड़कीदौला पुलिस थाना में केस दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.
(गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर, मर्सिडीज कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत