Gurugram News: दोस्त की बर्थडे पार्टी में दोस्त को मारी थी गोली, अब आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Crime News: गुरुग्राम रेस्टोरेंट के अंदर जन्मदिन पार्टी के दौरान हंगामा करने वाले दोस्तों के एक ग्रुप को पुलिस ने दबोच लिया है. गुरुवार को बर्थडे पार्टी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी थी.
Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जन्मदिन का जश्न मनाने आए युवक ने नशे की हालत में अपने ही दोस्त के हाथ में गोली मार दी थी. वारदात मानेसर थाना क्षेत्र की है. जहां एक रेस्टोरेंट के अंदर जन्मदिन की पार्टी मनाने आए दोस्तों का एक ग्रुप दारू पीकर खूब हंगामा करने लगा. उसके बाद आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान नशे में धूत एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी थी. गोली दूसरे शख्स के हाथ में लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.
साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर इलाके के एक होटल में कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुंचे थे. सभी लोग दारू के नशे में चूर थे. टेबल पर सभी लोग खाना खाने बैठ गए इसी दौरान दो दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात इतनी बड़ी के एक दोस्त ने रिवाल्वर निकाल कर दूसरे दोस्त पर फायर कर दिया. सामने बैठे युवक के हाथ में गोली लगी. जिसे होटल में मौजूद लोग तुरंत अस्पताल ले गए और पुलिस को भी इसकी खबर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और एक आरोपी को मानेसर क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया और बाकियों की पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपी ने दोस्त को मारी गोली
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि आईएमटी मानेसर सेक्टर 1 इलाके के एक होटल में कुछ वक्त जन्मदिन की पार्टी मनाने आए थे. जिन्होंने पहले से ही शराब पी रखी थी. खाना खाते वक्त किसी बात को लेकर दो दोस्तों में कुछ विवाद हुआ और एक ने दूसरे के ऊपर रिवाल्वर निकाल कर फायर कर दिया. गोली दूसरे के हाथ में लगी. गोली चलने के बाद सब लोग वहां से भागने लगे और भागते-भागते होटल में मौजूद लोगों को भी धमकी देकर गए की पुलिस को खबर की तो तुम पर भी गोलियां चला दी जाएगी. युवकों के भागने के बाद घायल युवक को होटल में मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस को मिला आरोपी का 2 दिन का रिमांड
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोली चलाने वाले एक आरोपी को मार्केट सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान नवीन निवासी गांव मानेसर गुरुग्राम के रूप में हुई. पुलिस प्रवक्ता नहीं है भी बताया कि पकड़े गए आरोपी को गुरुग्राम के जिला अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने हो उसका रिमांड मांगा. पुलिस की तरफ से पेश किए गए तथ्यों के आधार पर जिला अदालत में दो दिन रिमांड दें दिया. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी को डिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: सरकारी योजना के नाम पर फ्लैट बेच रहा था गुरुग्राम का ये बिल्डर, रेरा ने की कार्रवाई