Haryana News: राज्य सतर्कता ब्यूरो, गुरुग्राम की एक टीम ने हरियाणा सिविल सेवा (HCS) के एक अधिकारी, एक जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और नूंह जिले में तैनात तीन अन्य को दो अलग-अलग मामलों में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एचसीएस अधिकारी (Hcs Officer) की पहचान वकील अहमद के रूप में हुई जो हरियाणा के विमुक्त और घुमंतू जनजातीय बोर्ड के सदस्य सचिव थे और नूंह जिले में तैनात थे. टीम ने मामले में तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया है.


जिला परिषद चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए मांगी थी रिश्वत


अधिकारी ने बताया कि HCS अधिकारी समेत अन्य तीनों कर्मचारियों को अभी हाल ही में हुए जिला परिषद चुनावों (Elections) में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शिकायतकर्ता के रिश्तेदार से 10 लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) लेने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया गया था. अधिकारी ने कहा कि, "दोषियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 सहित आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


डीईओ ने शिक्षा सामग्री की खरीदी का आदेश देने के लिए मांगी थी रिश्वत 
एक अन्य मामले में, नूंह जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रामफल धनखड़ को शिक्षा सामग्री की खरीद और आपूर्ति के आदेश देने के लिए शिकायतकर्ता (Complainant)  से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा गया था. अधिकारी ने कहा, "आरोपी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (Prevention of Corruption Act) की धारा 7 के तहत मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. जिला शिक्षा अधिकारी पर यह भी आरोप है कि आरोपी पहले भी दो लाख रुपये रिश्वत ले चुका है. आरोपी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए नूंह की एक स्थानीय अदालत (Court) में पेश किया जाएगा. राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें: Winter Vacation: उन राज्यों की लिस्ट जहां ठंड की वजह से स्कूल बंद हैं