Gurugram News: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर के सरहोल टोल पर भारी जाम, सुबह से शाम तक नहीं मिल रही राहत
Gurugram Traffic: गुरुग्राम में सरहोल टोल से भले ही गैर व्यावसायिक वाहनों का टोल प्लाजा हट गया हो, लेकिन जाम के हालात अभी तक नहीं सुधरा है. सुबह-शाम रोजाना यहां जाम लगना नीयति ही बन गया है.
Gurugram News: दिल्ली से सटे सिटी गुरुग्राम में सरहोल टोल से भले ही गैर व्यावसायिक वाहनों का टोल प्लाजा हट गया हो, लेकिन जाम के हालात अभी तक नहीं सुधरा है. सुबह-शाम रोजाना यहां जाम लगना नीयति ही बन गया है. इससे लोगों का गाडिय़ों पेट्रोल व्यर्थ में बर्बाद होता है. शायद यातायात पुलिस के पास भी इस जाम का हल नहीं है.
गुरुग्राम-दिल्ली सरहोल सीमा पर पहले व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूला जाता था. इस कारण से सुबह से लेकर देर रात तक यह क्षेत्र जाम रहता था. इधर गुरुग्राम और उधर दिल्ली में 3-4 किलोमीटर तक जाम ही रहता था. अदालत के हस्तक्षेप से गैर व्यावसायिक टोल प्लाजा तो कई साल पहले हटा दिया गया, लेकिन अभी व्यावसायिक वाहनों के लिए टोल प्लाजा लगा हुआ है. बात करें यातायात जाम की तो जो स्थिति पहले होती थी, वैसे ही स्थिति अभी भी हो रही है.
करीब 3 किलोमीटर लंबा हो जाता है जाम
गुरुग्राम से दिल्ली जाने की तरफ लेन पर करीब 3 किलोमीटर तक यातायात जाम हो जाता है. शंकर चौक तक तो सामान्य तौर पर जाम लगा ही रहता है. एयरपोर्ट निकट होने के कारण यहां से गाडिय़ों की संख्या काफी अधिक रहती है. एयरपोर्ट स्टाफ, पायलट, एयर होस्टेस आदि गुरुग्राम में एयरपोर्ट के निकट के होटलों में ही ठहरते हैं. साथ ही निजी एवं बुकिंग की गाडिय़ों से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों, राजस्थान, हरियाणा से दिल्ली जाने वाली गाडिय़ों के कारण यहां सरहोल टोल पर जाम लग जाता है. इन गाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सरहोल टोल से औसतन रोजाना करीब साढ़े 3 लाख वाहन गुजरते हैं. ऐसे में यह समझ जाना चाहिए कि बॉर्डर पर इन गाडिय़ों के कारण क्या हालत होती होगी.
शिव मूर्ति के पास रास्ता खुला, फिर भी नहीं बनी बात
जाम लगने का कारण द्वारका एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी के लिए एनएच-48 को 90 दिन के लिए बंद होना भी बताया गया. इसी साल 14 मार्च को बंद किए गए उस रास्ते को अब खोल दिया गया है. लेकिन यातायात जाम के हालत बदतर ही हैं. एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस का दावा भले ही वाहनों के वेटिंग का दावा भले ही 15 मिनट का हो, लेकिन तस्वीर देखकर लगता नहीं कि इतनी जल्दी इस जाम में से कोई निकल पाया हो.
शादियों के सीजन में बढ़ी गाडिय़ों की संख्या
गुरुवार देव उठनी के साथ ही इस बार के शादियों का सीजन शुरू हो गया है. गुरुग्राम को गुरुग्राम, दिल्ली समेत देशभर में शादियों की भरमार थी. दिल्ली में शादियों में जाने वाले लोग अपनी गाडिय़ों के साथ इस जाम में भी फंसे रहे. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply