Gurugram: ‘स्वाभिमानी हूं, अब कांग्रेस में नहीं जा सकता’, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिया बयान
Ranjit Singh Chautala: गुरुग्राम में सोमवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत की.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि वे स्वाभिमानी हैं, इसलिए अब कांग्रेस में नहीं जाएंगे. कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है. जब 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था तो कार्यकर्ताओं से मशविरा करके भाजपा को समर्थन दिया था. इसके अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं थी.
भाजपा से हैं अच्छे संबंध
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उनके भाजपा से अच्छे संबंध हैं. सही तरीके से एक-दूसरे के साथ चल रहे हैं. कोई मुद्दा आएगा तो बैठ कर बात कर लेंगे. कांग्रेस की तरफ अब नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस अभियान का कोई मतलब नहीं है. घर-घर कांग्रेस गुजरात में भी थी, राजस्थान में भी थी, मध्यप्रदेश में भी थी. कांग्रेस अब कहीं भी घर-घर नहीं रही. कांग्रेस को अब सब जगह बंद घर मिले हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी कांग्रेस के कुछ काम नहीं आएगी. पूरे देश के जननायक नरेंद्र मोदी बने हैं. देश की जनता उनके साथ है.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारी जारी
वहीं हरियाणा की राजनीति की बात करें तो हरियाणा में इसी साल लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से चुनावी अभियान में जुटी हुई है. बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले युवा वर्ग पर नजर बनाए हुए है. इसलिए 18 से 23 साल के नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा को सौंपी गई है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: कब होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव, किसके पास कितने हैं पार्षद और किसका पलड़ा भारी?