Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव में बुधवार सुबह उस समय दहशत का माहौल हो गया जब गांव के एक व्यक्ति ने गांव के अंदर तेंदुए को देखा. गांव में तेंदुए की सूचना आग की तरह फैल गई उसके बाद गुरुग्राम पुलिस और वन्यजीव विभाग को दी गई जिसके बाद दोनों विभागों की टीमें पूरे दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे. सबसे पहले टीम को तेंदुआ सुबह करीब 8 बजे एक घर में जाता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस और अन्य टीमों ने मिलकर जाल लगाने की कोशिश की लेकिन तब तक तेंदुए ने अपने आप को घिरा देखकर वहां से भागने की कोशिश की. इस दौरान तेंदुए ने सबसे पहले तो एक शीशे के पीछे से वीडियो बना रहे रिपोर्टर पर हमला करने की कोशिश की लेकिन शीशा मजबूत होने की वजह से तेंदुआ अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. उसके बाद तेंदुआ गांव के दूसरे घर की तरफ भागा इस दौरान तेंदुए ने एक युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया.


तेंदुए ने युवक पर किया अटैक


गांव में तेंदुए द्वारा युवक को घायल करने की खबर के बाद गांव में और डर का माहौल हो गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ आसपास इकट्ठा होने लगी. वहीं पुलिस को भी लोगों को दूर करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन उसी दौरान तेंदुआ एक घर के बेडरूम में जा छिपा. उसको कमरे में घुसते वक्त लोगों ने देख लिया तो तुरंत ही कमरे का दरवाजा बंद कर दिया गया. तेंदुए को बेहोश करने के लिए कमरे की उस तरफ की दीवार में छेद किए गए जिस तरफ तेंदुआ छिपा बैठा था फिर उसी छेद में ट्राएंगल्स करने के लिए इंजेक्शन दिया गया लेकिन तेंदुए पर जब एक डोज़ का कोई असर नहीं हुआ तो फिर उसे दूसरी डोज़ दी गई और बेहोशी की हालत में तेंदुए को पिंजरे में डाला गया. लेकिन दो डोज लगने के बाद भी तेंदुआ जोर जोर से दहाड़ रहा था.


7 घंटे के बाद तेंदुए पर काबू पाया गया


गुरुग्राम में लगभग 7 घंटे के बाद तेंदुए की दहशत का अंत हुआ. हालांकि तेंदुए के अटैक से घायल हुए युवक को अस्पताल में भिजवा दिया गया है जो पूरी तरह स्वस्थ हैं. जानकारी के अनुसार तेंदुआ जंगली इलाके से खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में आ गया था.


ये भी पढ़ें: Gurugram: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा- 'हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस की सरकार' बीजेपी-जेजेपी पर साधा निशाना