गुरुग्राम (Gurugram) में कई बजट प्राइवेट स्कूलों (Budget Private Schools) को सभी क्लासेस के लिए खोल दिया गया है. यही नहीं स्कूलों ने बच्चों के साथ उनके माता-पिता की स्कूल के गेट के बाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर भी पोस्ट की हैं. इन फोटोज के द्वारा ये कहने की कोशिश की है कि कोरोना के बावजूद नियमों का पालन करते हुए सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं और अभिभावकों की भी इसमें पूरी सहमति है. बता दें कि यहां सरकारी आदेश के मुताबिक अभी केवल कक्षा 9 से ऊपर के छात्रों को स्कूल बुलाने की आज्ञा दी गई थी.


ये है कारण –


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की उनके अभिभावकों के साथ तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डालने के पीछे स्कूलों ने वजह बताई कि उनका सभी कोविड प्रोटोकॉल्स के साथ स्कूल खोलने का फैसला अभिभावकों द्वारा हाथों-हाथ लिया गया है और उनका पूरा सपोर्ट है.


हालांकि ये स्कूल छोटे निजी स्कूल हैं या गावों के स्कूल हैं जिन्हें उनकी ग्राम पंचायत का पूरा समर्थन मिला हुआ है. गांवो में ग्राम पंचायतों ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि स्कूल बिना किसी समस्या के संचालित हों.


छोटे स्कूलों ने दी ये वजह –


शहर के बड़े प्राइवेट स्कूल सरकार के फैसले के साथ खड़े दिखाई दिए और यहां क्लास नौ से ऊपर के ही स्कूल खोले गए लेकिन गांवों के या फिर छोटे निजी स्कूलों ने सभी क्लासेस के लिए स्कूल खोल दिए हैं.


इन छोटे स्कूलों का कहना है कि उनके छात्रों के पास ऑनलाइन क्लासेस के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं इससे उनके छात्र पढ़ाई में पीछे रहे जा रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने सभी कक्षा के लिए फिजिकल क्लासेस शुरू कर दी हैं. 


यह भी पढ़ें:


सीएम शिवराज का एलान - इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, लगेगी प्रतिमा 


Delhi Schools: दिल्ली के पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर, कोविड नियमों के चलते स्कूलों में हो सकता है ये बड़ा बदलाव