Gurugram News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम स्थित क्लब हमेशा अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. गुरुग्राम के सेक्टर- 29 में स्थित एक क्लब में जन्मदिन की पार्टी करने आए दोस्तों की कुछ बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. युवकों से मारपीट के बाद आरोपी अपनी कार में बैठ कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इस झगड़े में घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ये पूरा मामला गुरुग्राम-29 स्थित एक क्लब का है. बीते दिनों जन्मदिन की पार्टी मनाते समय एक क्लब में डांस फ्लोर पर हुए विवाद में पांच लोगों ने एक युवक और उसके दोस्त की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद आरोपी अपनी कार से भागने में कामयाब रहे, जबकि दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. घायलों के बयान के आधार पर गुरुग्राम के सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
क्लब के बाहर युवकों को आरोपियों ने पीटा
इस मामले में पीड़ित पलवल निवासी बॉबी शर्मा को पुलिस को दी गई शिकायत में बताय कि बीते 16 मार्च को वह अपने एक दोस्त अमित का जन्मदिन मनाने के लिए सेक्टर-29 स्तिथ एक क्लब में गए थे. क्लब में डांस फ्लोर पर डांस करते वक्त उनकी टक्कर एक शख्स से हो गई. शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि इस बात को लेकर दूसरों से बहस हो गई, जिसके बाद क्लब के बाउंसरों ने हमें क्लब से लगभग पौने तीन बजे बाहर निकाल दिया.
क्लब से बाहर निकलने के बाद जब मैं अपने दोस्त के साथ बाइक लेने के लिए जाने लगा, इसी दौरान मौके पर पांच युवकों ने मुझे रोक लिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे. युवकों ने मौके पर हमें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि हमारे साथ मारपीट करने के बाद आरोपी अपनी कार में बैठ कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. दोनों घायल युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में रविवार (17 मार्च) को सेक्टर-29 थाने की पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा करना), 148 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रिपोर्ट- राजेश यादव
ये भी पढ़ें: Rewari Boiler Blast: रेवाड़ी बॉयलर ब्लास्ट मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी