Gurugram Illegal Encroachment: गुरुग्राम में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर पुलिस दुकानदारों के खिलाफ काफी सख्त एक्शन में है. सड़क पर दुकानदारों की वजह से अतिक्रमण को लेकर लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानी होती है. इसके अलावा सड़क पर अतिक्रमण की वजह से जाम भी लग जाता है. गुरुग्राम दक्षिण के डीसीपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण को लेकर पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस एक्शन में दिख रही है. अब पुलिस ने मार्केट कमेटी सोहना के सहयोग से अतिक्रमण को हटाने का काम किया है.
गुरुग्राम दक्षिण के डीसीपी सिद्धांत जैन ने यह भी बताया कि अतिक्रमण के बारे में पहले ही कई बार दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि वह सड़क पर अपनी दुकानों का सामान ना लगाएं, जिसकी वजह से आम जनता को वहां से निकलने में परेशानी हो, लेकिन फिर भी दुकानदार लगातार सड़क पर दुकान लगा रहे थे, जिससे लोगों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही सड़क पर दुकान लगाने की वजह से जाम भी लग जा रहा था. दुकानदार लगातार अतिक्रमण कर सड़क को घेर ले रहे थे, इसी के आधार पर पुलिस टीम और मार्केट कमेटी सोहना की टीम ने मिलकर दुकानदारों की तरफ से किया हुआ अतिक्रमण हटाया.
सड़क पार अतिक्रमण करना कानूनन अपराध
डीसीपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण करना कानूनन अपराध है अतिक्रमण की वजह से पैदल निकलने वाले आमजन को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. इसके अलावा अतिक्रमण की वजह से सड़क पर जाम भी लग जाता है, इसलिए आम जनता से भी डीसीपी सिद्धांत जैन ने अपील की है कि दुकानों के बाहर सड़क पर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करें. फिलहाल तो पुलिस ने मार्केट कमेटी सोहना की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया गया है लेकिन भविष्य में क्या दुकानदार दुकान के बाहर सड़क परअतिक्रमण करेंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram: नौकरी लगवाने के नाम पर दिए थे 15 लाख रुपये, नहीं लौटा पाया तो किया अपहरण और फिर...