Gurugram: गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की कायापलट की तैयारी, 295.28 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण
Gurugram Railway Station: साइबर सिटी गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन की जल्द ही कायापलट होगी. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 295.28 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. रेल यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
![Gurugram: गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की कायापलट की तैयारी, 295.28 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण Gurugram news Preparations for the makeover of Gurugram Railway Station beautification will cost Rs 295.28 crore Gurugram: गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की कायापलट की तैयारी, 295.28 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/478242368c27f32f6327061417b48c6a1706108691967864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन की जल्द ही कायापलट होगी. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 295.28 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. यह जानकारी देते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत दिल्ली डिवीजन में पड़ने वाले गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण अम्ब्रेला वर्क के तहत होगा.
विधायक ने बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से जारी बजट 295.28 करोड़ में से 263.45 करोड़ रुपये स्टेशन डेवलपमेंट पर खर्च होंगे. इसके अलावा 2.63 करोड़ (एक प्रतिशत) यूटिलिटी सर्विसेज पर, 0.66 करोड़ (0.25 प्रतिशत) आर्ट वर्क पर, 2.61 करोड़ (1 प्रतिशत) डिजाइन पर, 0.31 करोड़ फर्नीचर पर खर्च किए जाएंगे. यह कुल 269.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा कई अन्य कार्यों पर भी बजट का हिस्सा खर्च होगा. इस तरह से कुल 295.28 करोड़ रुपये का बजट रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर खर्च होगा.
रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होने के बाद यहां की खूबसूरती और बढ़ेगी. रेल यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जिस तरह से गुरुग्राम हरियाणा का महत्वपूर्ण जिला है. उसी तरह से रेलवे के लिए भी गुरुग्राम जिला का स्टेशन महत्वपूर्ण है. मालवाहक ट्रेनों का भी गुरुग्राम में ठहराव होता है. गुरुग्राम का गढ़ी-हरसरू व पातली रेलवे स्टेशन बड़े लॉजिस्टिक पार्क है. ट्रेनों के माध्यम से यहां पर माल पहुंचता है.
गुरुग्राम के रास्ते ही लंबी दूरी की ट्रेनें भी गुजरती है. इस लिहाज से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है. विधायक ने कहा कि गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी. रेल मंत्री ने इसकी घोषणा की थी. जिस पर कार्यवाही शुरू हो गई है. उन्होंने गुरुग्राम के लोगों को स्टेशन के सौंदर्यीकरण की दिशा में जारी बजट की शुभकामनाएं दी. उन्होंने यह भी कहा कि हम सब मिलकर गुरुग्राम को आगे बढ़ाने में साथ मिलकर काम कर रहे हैं. गुरुग्राम का हर आम और खास व्यक्ति, यहां श्रम करने वाले स्थानीय और प्रवासी मजदूर, कंपनियों के सीईओ और सरकारी तंत्र के अधिकारी सब गुरुग्राम को आगे बढ़ाने में मेहनत कर रहे हैं. यही आपसी सहयोग जरूरी है. गुरुग्राम करोड़ों लोगों को रोजी-रोजगार दे रहा है. इसके विकास में हमारी भूमिका सदा महत्वपूर्ण रहेगी.
रेल मंत्रालय का जताया आभार
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए रेल मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि रेल मंत्रालय ने गुरुग्राम को यह बड़ा तोहफा दिया है. निश्चित ही अब गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. रेल यात्री भविष्य में रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तर की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram News: पार्किंग विवाद को लेकर निजी अस्पताल में फायरिंग, गोली चलने से मची अफरा-तफरी, एक गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)