Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे फरार कैदी को पकड़ा है जो जेल से पैरोल पर आया लेकिन पैरोल खत्म होने के बाद वापस जेल नहीं गया बल्कि फरार हो गया. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार कैदी काफी दिनों से फरार चल रहा था. लेकिन गुरुग्राम पुलिस के लंबे हाथों ने उसे अपने कब्जे में ले ही लिया. इसकी जानकारी एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने दी.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हत्या के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा था. इसी दौरान कैदी पैरोल पर तो आया, लेकिन वह पैरोल पूरी होने के बाद वापस जेल जाने की बजाय फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन कहते हैं ना कि कानून के हाथ लंबे होते हैं बस देर से ही सही लेकिन कानून के हत्या फरार कैदी चढ़ ही गया.
पैरोल पूरी होने के बाद भी नहीं पहुंचा वापस जेल
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून 2023 को थाना खेड़कीदौला गुरुग्राम में डाक द्वारा फरीदाबाद जिला जेल के पुलिस उपाधीक्षक ने शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि कृष्ण नामक एक बंदी उम्र कैद की सजा काट रहा था. उसे 3 अप्रैल से 13 जून 2023 तक 10 सप्ताह की अदालत से पैरोल मिली थी. उसे 13 जून 2023 को जिला जेल फरीदाबाद में आत्मसमर्पण करना था, लेकिन वह निश्चित तारीख तक नहीं पहुंचा. वह पैरोल से फरार हो गया. इस संबंध में खेड़कीदौला पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया. अपराध शाखा प्रभारी मानेसर उपनिरीक्षक ललित कुमार की टीम ने आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार करने में आखिरकार सफलता हासिल कर ही ली. मंगलवार को उसे जिला के गांव शिकोहपुर से गिरफ्तार किया गया. वह इसी गांव का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में अपराधी कृष्ण से पता चला कि उस पर हत्या व लूट के दो केस गुरुग्राम व चोरी का एक केस झज्जर में दर्ज है.
हत्या के केस में हुई थी उम्र कैद की सजा
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम ने बताया कि पकड़े गए फरार कैदी पर दर्ज केस में से वर्ष 2011 में थाना मानेसर एरिया से लूट के एक केस में आरोपी कृष्ण को 10 साल की सजा हुई थी, जिसमें 1 अक्टूबर 2020 को उसकी सजा पूरी हो चुकी है. वर्ष 2011 में थाना बादशाहपुर क्षेत्र में हत्या के आरोप में उसे उम्र कैद की सजा हुई थी. यह सजा वह फरीदाबाद जेल में काट रहा था. जहां से वह पैरोल पर आकर फरार हो गया था फिलहाल फरार कैदी गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में है.
ये भी पढ़ें: Haryana: म्यूजिक कंपनी से एग्रीमेंट तोड़ने मामले पर सिंगर ने दी निर्देशक को मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार