NCR News: हरियाणा में गौ तस्कर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वो अब खुलेआम मवेशियों की चोरी करने लगे हैं और जब लोग उन्हें रोकने को कोशिश करते हैं तो वो उन पर हमला करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम का है, जहां कल कुछ गौ तस्कर मवेशियों की चोरी कर उसे काटने के लिए ले जा रहे थे. लेकिन इस बात की भनक गौ रक्षकों और स्थानीय लोगों को लग गयी, और वो उन्हें पकड़ने के लिए उनका पीछा करने लगे.


गौ तस्करों ने पत्थरों से किया हमला
लेकिन गौ तस्कर उनसे डरने की बजाय, बेखौफ होकर उनपर पत्थरो की बरसात करने लगे. इस दौरान वो बच कर निकल भागने के प्रयास में खांडसा रोड, न्यू कॉलोनी, सेक्टर 04, सेक्टर 10, बसई एन्क्लेव, सेक्टर 09, पटौदी रोड और ज्योति पार्क इलाकों में रॉन्ग साईड से अपनी गाड़ी को बेतहाशा भगाया. जिस वजह से उन्होंने सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ये तस्कर मवेशियों को चुरा कर उन्हें काटने के लिए ले जा रहे थे. तस्करों द्वारा लगातार पत्थर से हमला किए जाने के बाद भी लोगों ने हार नहीं मानी और इस कड़ाके की ठंड में कई किलोमीटर तक उन्हें पकड़ने के लिए उनका पीछा किया. आखिरकार गौ रक्षक उन्हें उस वक़्त घेरने में कामयाब हो गए, जब उनकी गाड़ी सेक्टर 09 के कॉलेज के पास अंडर कंस्ट्रक्शन सड़क पर फंस गई. जिसके बाद लोगों ने 03 मवेशियों को उनके कब्जे से छुड़ाया और गाड़ी सहित एक तस्कर को दबोच लिया. हालांकि इस बीच 05 गौ तस्कर भागने में सफल रहे.


मवेशियों को काटने ले जा रहे थे मेवात


पकड़े गए तस्कर की पहचान, शाहिद के रूप में हुई है, और वो हरियाणा के नूह का रहने वाला है। उसने बताया कि वो गुरुग्राम की सब्जी मंडी से मवेशियों को चुराकर काटने के लिए मेवात ले जा रहे थे. लोगों ने पकड़े गए तस्कर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


नूंह पुलिस ने हेड कांस्टेबल समेत 03 लोगों को किया था गिरफ्तार 
14 जनवरी शनिवार को नूंह पुलिस ने गौ तस्करी में कथित तौर पर शामिल दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल समेत 03 लोगों को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से 02 गाय और 01 चार पहिया वाहन बरामद किया गया था. तीनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.


गुरुग्राम में गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़, पीछा कर 03 को दबोचा 


2 महीने पहले 16 नवंबर को सुबह हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-37 इलाके से तस्करों द्वारा कुछ गायों को उठाने की खबर मिली थी. सूचना पर गौरक्षकों ने सोहना रोड पर भोंडसी के पास नाका लगाया लेकिन गौ तस्कर ने नाके को फ़िल्मी स्टाईल में तोड़ आगे निकल गए. करीब 25 किलोमीटर तक पीछा करने के दौरान गौ रक्षा दल के साथ तस्करों की मुठभेड़ भी हुई आखिरकार गौ तस्कर पलवल इलाके में काबू किए गए. 3 को मौके से दबोचने में कामयाब हुए जबकि 3 गौ तस्कर भागने में सफल रहे थे. 


पुलिस टीम पर फायरिंग कर हो गए थे फरार 
14 जुलाई को गुरुग्राम पुलिस ने साइबर सिटी गुरुग्राम से गाय चोरी कर गौ तस्करी की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों पर 2021 में पुलिस के ऊपर और गौ रक्षक के ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का भी आरोप था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पिछले 11 महीनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी. पुलिस ने तीनों गौ तस्करों को यूपी के मथुरा से गिरफ्तार किया था. 


यह भी पढ़ें: DTC News: डीयू ग्रेजुएट से लेकर 5 बच्चों की मां तक बनीं डीटीसी बस ड्राइवर, जानें कैसी समस्याओं का करती हैं सामना