Gurugram News: जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक सात चढ़े पुलिस के हत्थे
Gurugram Crime: 31 जुलाई 2018 को थाना सदर गुरुग्राम के क्षेत्र में पारिवारिक जमीनी विवाद में की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 20 लाख रुपए से मामल जुड़ा है.
![Gurugram News: जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक सात चढ़े पुलिस के हत्थे Gurugram News Two more accused arrested in the case of shooting and murder in a land dispute till now seven have been arrested by the police Gurugram News: जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक सात चढ़े पुलिस के हत्थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/04e9b371b4d5e88d20397dd0e8b82f241703775494208864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: 31 जुलाई 2018 को थाना सदर गुरुग्राम के क्षेत्र में पारिवारिक जमीनी विवाद में की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मुन्ना पंडित व विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई. पुलिस टीम द्वारा आरोपी मुन्ना पंडित को गुरुग्राम से तथा आरोपी विकास को फरुखनगर से काबू किया गया.
पुलिस के अनुसार 31 जुलाई 2018 को रामकरण नामक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया. इस सूचना पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. तब तक रामकरण की मौत हो चुकी थी. रामकरण की पत्नी ने एक लिखित शिकायत देकर बताया था कि 31 जुलाई की रात करीब 10 बजे घर से प्लाट की तरफ जाते समय रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पति रामकरण को गोली मार दी. गोली लगने के कारण उसके पति की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने उस समय 5 आरोपियों को इस घटना में काबू किया. आरोपी मुन्ना पंडित निवासी बड़ा बाजार गोवर्धन, जिला मथुरा, विकास उर्फ विक्की निवासी गांव इस्लामपुर जिला गुरुग्राम शामिल है.
20 लाख रुपए से जुड़ा है मामल
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी मुन्ना पंडित वारदात के मुख्य साजिशकर्ता/आरोपी नितिन उर्फ निक्की से जेल में मिला था. जहां इन्होंने रामकरण को मारने की योजना बनाई. इसके लिए नितिन ने मुन्ना पंडित को 20 लाख रुपए देने का करार किया था. जिनमें से सात लाख रुपए मुन्ना पंडित को दिए भी जा चुके थे. मुन्ना पंडित ने हत्या करने के लिए अन्य आरोपियों का इंतजाम किया. मुख्य साजिशकर्ता/आरोपी नितिन उर्फ निक्की मृतक रामकरण का भतीजा है. आरोपी विकास उर्फ विक्की (नितिन) उसका भाई है. पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामकरण को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी मुन्ना पंडित के खिलाफ चोरी करने के संबंध में 18 केस फरीदाबाद में दर्ज हैं. आरोपी विकास उर्फ विक्की के खिलाफ हत्या के प्रयास के संबंध में एक केस थाना सदर में दर्ज हैं. इस केस में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली-पंजाब की झांकी रिजेक्ट, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)