Gurugram News: एटीएम हैक कर ग्राहकों की कमाई में लगाते थे सेंध, दो महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
Haryana News: गिरोह की महिलाएं रुपये निकालने आए ग्राहक से बातचीत करने लगतीं. ग्राहकों को समझाया जाता कि 24 घंटे के अंदर रुपये वापस आ जाएंगे. ग्राहक के चले जाने पर वारदात को अंजाम दिया जाता.
Haryana Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने एटीएम हैक कर उपभोक्ताओं की गाढ़ी कमाई को पार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह में शामिल 2 महिला और तीन पुरुष हैं. आरोपियों की पहचान अहसान, नंदिनी, महक, रईस और अशफाक के रूप में हुई है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी एटीएम के पावर प्लग में चिप लगाकर रिमोट से मशीन को स्विच ऑफ और स्विच ऑन करते थे. ग्राहक के एटीएम से रुपये निकालने आने पर मशीन को बंद कर दिया जाता था.
गिरोह की महिलाएं रुपये निकालने आए ग्राहक से बातचीत करने लगतीं. ग्राहकों को समझाया जाता कि 24 घंटे के अंदर रुपये वापस आ जाएंगे. ग्राहक के चले जाने पर आरोपी कैश ट्रे से रुपये निकालकर फरार हो जाते. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक 3 जून को एक्सिस बैंक प्रबंधक ने एटीएम से रुपये चोरी होने की श्किायत की थी. उन्होंने बताया था कि 2 जून की रात सेक्टर-10 में एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये चुराये जाने की वारदात हुई है. सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने 2 महिला समेत गिरोह के पांच लोगों को धर दबोचा.
एटीएम में आनेवाले ग्राहकों पर होती थी गिरोह की नजर
वरुण दहिया ने बताया कि अहसान और रईस नूंह के पिनगवां निवासी हैं. नंदिनी और महक शाहदरा के पठानपुरा और भोलानाथ नगर की रहने वाली हैं. अशफाक यूपी के ओरैया जिले का रहने वाला है. पूछताछ में उन्होंने एटीएम से रुपये चोरी करने की वारदात दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में करने की बात कबूल की है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि गिरोह में शामिल महिलाओं को प्रलोभन दिया गया था. महिलाओं से संपर्क आरोपियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से की थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और 23200 रुपये कैश बरामद किये हैं.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)
जेल में बंद अमृतपाल सिंह के पास कितनी संपत्ति? पंजाब में हासिल की है सबसे बड़ी जीत