Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास एक क्लब में पुरुष और महिला बाउंसरों ने उत्तराखंड की एक महिला को कथित तौर पर बुरी तरह पीटा. उसे क्लब से बाहर निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी. महिला को इतना पीटा गया की महिला के मुंह, गले और छाती पर चोट के निशान पड़ गए. इसके अलावा महिला की टी शर्ट को भी फाड़ दिया गया. इस दौरान पूरी घटना क्लब परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
महिला ने इसकी शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 40 पुलिस स्टेशन में दी. सेक्टर-40 पुलिस स्टेशन में महिला की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास इबोला क्लब है, जिसमें महिला अपने मित्र के साथ पार्टी करने पहुंची थी. महिला ने शिकायत में यह भी बताया कि वह अपने मित्रों के साथ करीब रात 9:00 बजे क्लब में पार्टी करने पहुंची थी और करीब रात 12:00 बजे उसके साथी ने सिगरेट जलाई.
क्लब में पार्टी करने पहुंची महिला के साथ मारपीट
इसी को लेकर वहां खड़ी दो महिला बाउंसरों ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट शुरू कर दी. महिला के मित्र के साथ-साथ महिला के साथ भी मारपीट शुरू हो गई, इस दौरान वहां बाउंसर पुरुष ने महिला के साथ मारपीट की और उसकी शर्ट को भी फाड़ दिया. इसके अलावा क्लब से बाहर निकाल कर भी उनके साथ मारपीट की. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस में लिखित शिकायत दे दी.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
उत्तराखंड के जिला देहरादून की मूल निवासी अदिति की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह सिग्नेचर टॉवर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर स्थित एक क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थी. आधी रात के आसपास उसका दोस्त प्रियरंजन सिगरेट पी रहा था. इसी दौरान वहां तीन-चार बाउंसर आए. उनमें महिलाएं भी थीं. एक महिला बाउंसर का नाम मेघा था. वे बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगी और मारपीट करने लगी.
अदिति ने कहा कि अपना बचाव कर रही थी. इसी दौरान मेघा ने उसे मारना शुरू कर दिया. पुरुष बाउंसरों ने उसका गला घोंटने की कोशिश की. इसके बाद क्लब से बाहर निकाल दिया. उसके दौरान उसकी गर्दन, छाती और चेहरे पर चोटें आईं. उसकी टी-शर्ट भी फट गई. सेक्टर-40 पुलिस स्टेशन में क्लब के पुरुष और महिला बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस जांच कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram: ड्राई आइस मामले में रेस्तरां की वेट्रेस गिरफ्तार, प्रबंधन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की गिर सकती है गाज