Gurugram No Water Supply: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के लोगों को 36 घंटे तक पानी नहीं मिल पाएगा.गुरुग्राम के कुछ इलाकों में सोमवार और मंगलवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. GMDA ने गुरुग्राम वासियों को पानी की बर्बादी काम करने और पानी का स्टोरेज करने की अपील की है.


दरअसल जीएमडीए द्वारा वसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की पानी की पाइप लाइन में काम किए जाने और गुरुग्राम के बख्तावर चोक के पास पानी की पाइपलाइन को शिफ्ट करने के काम को लेकर 36 घंटे तक पानी को सप्लाई बाधित रहेगी.


दरअसल सोमवार यानी 5 अगस्त की सुबह 10 बजे से लेकर मंगलवार यानी 6 अगस्त रात 10 बजे तक बसई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से आने वाले पानी की सप्लाई नहीं आएगी. क्योंकि GMDA द्वारा बसई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की पानी की पाइपलाइन में मरम्मत का काम किया जाना है और इसके अलावा गुरुग्राम के बख्तावर चोक के पास पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम किया जाना है. इसलिए GMDA ने लोगों से अपील की है कि गुरुग्राम में 36 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी तो लोग पानी को बर्बादी काम करें और पानी को स्टोरेज करके रख लें.


GMDA की पीआरओ नेहा शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त सुबह 10 बजे से और 6 अगस्त को रात 10 बजे तक गुरुग्राम के बख्तावर चोक के पास वाले कुछ इलाकों में पानी को सप्लाई नहीं आएगी.GMDA की पीआरओ नेहा शर्मा ने बताया कि बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की पाइप लाइन में मरम्मत का काम होना है इसके अलावा गुरुग्राम के बख्तावर चौक के पास पानी की पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम होना है इसलिए पानी की सप्लाई 36घंटे तक बाधित रहेगी.नेहा शर्मा ने गुरुग्राम वासियों से अपील भी की है कि वह पानी को बर्बादी नहीं करें और पानी का जरूरत के हिसाद से स्टोरेज कर लें ताकि किसी को भी पानी की कोई दिक्कत ना हो.


आपकों बता दें कि समय-समय पर जीएमडीए पानी की पाइपलाइन की मरम्मत का काम करता रहता है.जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत हो उस समय होती हैं लेकिन GMDA की पीआरओ नेहा शर्मा की मानें तो आने वाले समय में किसी को भी पानी को समस्या नहीं होगी. फिलहाल तो गुरुग्राम वासियों को 36 घंटे तक पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा लेकिन यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा कि भविष्य में पानी की समस्या होगी या नहीं.


इसे भी पढ़ें: Rajendra Nagar Accident: UPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी, वहीं कर रहे पढ़ाई