Haryana News Today: हरियाणा में बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार ने हरियाणा रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए 'हैप्पी कार्ड' जारी करने का फैसला किया है. यात्री हैप्पी कार्ड से हरियाणा रोडवेज में एक साल में एक हजार किलोमीटर तक का सफर फ्री में कर सकेंगे.


हरियाणा रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम, फरुखनगर, सोहना और पटौदी के बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए काउंटर बनाया गया है. जहां से यात्री हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. काउंटर बनने के बाद यात्री कार्ड बनवाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं.


फ्री में कर सकेंगे एक हजार किमी सफर
दूसरी तरफ गुरुग्राम बस स्टैंड पर बनाए गए काउंटर पर भी यात्री आवेदन पहुंच रहे हैं. कुछ दिन बाद यात्री अपना हैप्पी कार्ड इसी काउंटर से अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर पाएंगे.


हरियाणा रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार और परिवहन विभाग के फैसले से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी. हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत मार्च 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किया था. 


हरियाणा सरकार की इस सुविधा का लाभ के लिए लाभार्थियों को रोडवेज बसों में फ्री सफर करने के लिए ई- टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है. इसमें यात्री एक वर्ष में एक हजार किलो मीटर तक का सफर फ्री कर पाएंगे. 


बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए यात्री हरियाणा रोडवेज की वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को फायदा हो इसके लिए बस स्टैंड पर काउंटर लगाया गया है. जहां से यात्री आवेदन कर सकते हैं. 


इस योजना का लाभ हरियाणा में उन्हीं को मिलेगा जिनके पास बीपीएल कार्ड है, सिर्फ वही हैप्पी कार्ड सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बीपीएल कार्ड प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को जारी किया जाता है. हैप्पी कार्ड की योजना से प्रदेश के एक बड़े तबके को फायदा मिलेगा.


सफर में आईडी और कार्ड रखना जरूरी
हरियाणा रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप कुमार के अनुसार, जिनका हैप्पी कार्ड बन चुका है, उनमें से कुछ यात्री अपना हैप्पी कार्ड अपने जानकारों को दे देते हैं और वो फ्री में रोडवेज बस में सफर कर रहे हैं. इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब रोडवेज में सफर करने वाले हैप्पी कार्ड धारक को अपना आईडी कार्ड भी दिखाना होगा.


4 हजार से अधिक आ चुके हैं आवेदन
हरियाणा रोडवेज डिपो के जीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक 4 हजार 404 यात्रियों ने आवेदन किया है. इन आवेदनों की जांच के बाद जल्द ही हैप्पी कार्ड जारी किया जाएगा. हैप्पी कार्ड को गुरुग्राम, फरुखनगर, सोहना और पटौदी के बस स्टैंड से यात्री प्राप्त कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट पर CM नायब सिंह सैनी बोले, 'हम सिल्वर मेडल के अनुसार सुविधा देंगे', अनिल विज किस पर भड़के?