Gurugram News: अंग्रेजों के समय बने रेलवे स्टेशनों की देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायापलट की जा रही है. अब गुरुग्राम के पटौदी रोड रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलेगी. वास्तुकला, संस्कृति और विरासत की झलक स्टेशन पर देखने को मिलेगी.


योजना पर रेलवे की तरफ से 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के अधीक्षक भरतलाल मीणा का कहना है कि रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. पटौदी रेलवे स्टेशन निकट भविष्य में भव्य होने के साथ आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगा.


स्टेशन पटौदी शहर को दिल्ली, गुडगांव और मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, अजमेर, जैसलमेर, भगत की कोठी, जयपुर से जोड़ता है. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदली जाएगी. स्टेशन अधीक्षक भरतलाल मीणा ने बताया कि अतिरिक्त इमारत के ब्लॉक का निर्माण, भवन के अगले हिस्से का सुधार, प्रतीक्षालय, शौचालय और यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं अपग्रेड की जाएंगी. सर्कुलेटिंग एरिया औरप पार्किंग का भी विस्तार किया जा रहा है.




25 करोड़ की लागत से बदलेगी पटौदी रेलवे स्टेशन की तस्वीर


स्टेशन बिल्डिंग पोर्च, कैफेटेरिया, स्टेशन के रास्ते में अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, आधुनिक साइनेज बोर्ड, आधुनिक एलईडी आधारित प्रकाश व्यवस्था, एग्जीक्यूटिव लाउंज में एलईडी टीवी का प्रावधान, यात्री घोषणा प्रणाली का विस्तार, नए 12 मीटर चौड़े एफओबी का निर्माण सहित सौंदर्यीकरण के अन्य कार्य किए जाने हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त 2023 को देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने के कार्य का शिलान्यास किया था. स्टेशन का नाम भले ही पटौदी रोड हो, लेकिन पटौदी से करीब 4 किलोमीटर दूर हेलीमंडी में है. अब 25 करोड़ रुपये की लागत से पटौदी रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेगा. 


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


Rao Inderjit Singh: हरियाणा से लोकसभा की पिच पर राव इंद्रजीत सिंह का सिक्सर, मंत्री बनने की बनाई हैट्रिक