गुरुग्राम पुलिस को साइबर क्राइम के विरुद्ध मिली बड़ी सफलता, 14 करोड़ 60 लाख की ठगी के आरोपी गिरफ्तार
Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने ओएलएक्स और इंस्टाग्राम के ज़रिए 14 करोड़ की ठगी करने वाले एक महिला समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल भी मिले हैं.
Gurugram Cyber Crime Accused Arrested: गुरुग्राम पुलिस ने देशभर में करोड़ों की ठगी की 4279 शिकायतों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस द्वारा उनके पास से 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दीवान के मुताबिक उनके पास से मिले मोबाइल डाटा की जांच कराने पर ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ.
आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 14 करोड़ 60 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 4279 शिकायतें और 198 अभियोग दर्ज हैं. इन केसों में से 16 केस हरियाणा में दर्ज हैं. जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में 1, थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में 1 तथा थाना साइबर अपराध मानेसर में 3 केस दर्ज हैं.
साथ मिलकर किया काबू
साइबर पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार, नवीन कुमार, धनवंत यादव, भारत केशवानी, पारस राजभर, मनीष कुशवाहा व दीपक कुशवाहा को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात एएसआई सुभाष द्वारा काबू किया गया है. आरोपी नवीन निवासी डोगरा जिला खैरथल (राजस्थान) को पुलिस थाना साइबर मानेसर गुरुग्राम में आईओ मुख्य सिपाही मनीष ने पुलिस टीम के साथ मिलकर काबू किया.
पुलिस मानेसर में थे तैनात
आरोपी गुरप्रीत निवासी इंदिरा कॉलोनी रोहतक को पुलिस थाना साइबर मानेसर में आईओ मुख्य सिपाही राकेश द्वारा काबू किया गया. आरोपी नवीन निवासी श्री चंद पार्क नजफगढ़ को पुलिस थाना साइबर मानेसर में तैनात एएसआई संजीव ने टीम के साथ काबू किया.
ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
आरोपी अमिता सिंह निवासी बाखा कोपिया खलीलाबाद (उत्तर-प्रदेश) को पुलिस थाना साइबर पश्चिम में तैनात मुख्य सिपाही ललित ने पुलिस टीम की सहायता से गिरफ्तार किया. गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी ओएलएक्स पर ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसों की धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 4 लाख 20 हजार रुपये, 4 मोबाईल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए.
राजेश यादव की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन अलर्ट! बाल विवाह रोकने के लिए बैंक्वेट हॉल, पुजारी, सरपंच, नंबरदार को करनी होगी निगरानी