Gurugram: अवैध वसूली मामले में गैंगस्टर कौशल और अमित डागर के 13 गुर्गे गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा
Gurugram Crime News: खांडसा मंडी में अवैध वसूली में लगे कुख्यात गैंगस्टर के गुर्गों पर गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की जानकारी जुटाने में लगी है.
Gurugram Police Arrest Gangster: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की खांडसा मंडी में, गैंगस्टर के इशारों पर अवैध रूप से उगाही करने वाले 13 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गुरुग्राम के खांडसा मंडी में गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर के लिए वसूली करते थे. इसकी शिकायत मिलने पर गुरुग्राम पुलिस एक्टिव हो गई. गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सेक्टर 10 और सेक्टर 31 में कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर से ताल्लुक रखने वाले 13 गुर्गों को धर दबोचा.
इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया, 'ये आरोपी काफी दिनों से गुरुग्राम की खांडसा रोड सब्जी मंडी में उगाही का काम कर रहे थे. उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अतुल खटाना, मनीष भाटी, सूरज, सुजीत उर्फ बुलेट, अनिल कुमार, राकेश यादव, आनंद कुमार, रवि चौधरी, पूर्ण चंद, पवन, राहुल उर्फ बिल्ला, निरंजन और जयप्रकाश के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क के बार में जानने की कोशिश कर रही है.
रेहड़ी और दुकानदारों से करते थे अवैध वसूली
खांडसा मंडी में अवैध वसूली करने के आरोप में इससे पहले भी पुलिस ने गैंग को पकड़ा था. पुलिस ने इससे पहले गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल को भी गिरफ्तार कर चुकी है, जो इस गैंग को पहले ऑपरेट करती थी. अतुल खटाना कुख्यात लेडी डान ट्विंवकल डागर के साथ इस गैंग को आपरेट करता है. लेडी डॉन ट्विंकल लंबे समय से खांडसा मंडी के दुकानों और रेहड़ी वालों से गैंग के साथ मिलकर अवैध वसूली करती थी. ट्विंकल डागर कुख्यात गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी है.
एनआईए भी कर चुकी है रेड
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, कुख्यात गैंगस्टर अमित डागर और कौशल चौधरी के ठिकानों पर नेशनल इवेस्टीगेशन एजेंसी ने कई बार रेड कर चुकी है. इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने खुलासा किया था कि गैंगस्टर कौशल चौधरी बड़े पैमाने पर खांडसा मंडी से अवैध वसूली करता था, इस जानकारी के बाद गैंगस्टरों की कमर तोड़ने के लिए क्राइम ब्रांट इनके आय के स्रोत को जड़ से खत्म करने की कोशिश में जुटी थी. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram News: जूतों में छुपाकर अमेरिका भेजी जा रही थी अफीम, गुरुग्राम पुलिस ने किया भंडाफोड़