Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने महिला समेत तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. वीजा खत्म होने के बाद भी आरोपी भारत में रह रहे थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर 67 स्थित फ्लाइंग क्लब पर छापा मारा.


छापेमारी से फ्लाइंग क्लब में हड़कंप मच गया. पुलिस ने फ्लाइंग क्लब में मौजूद लोगों की तलाशी लेनी शुरू की. तलाशी के दौरान नशे में धुत विदेशी नागरिकों ने बाधा डालने की कोशिश की. पुलिस ने विदेशी नागरिकों से वीजा दिखाने को कहा.


जांच पड़ताल में पता चला कि वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है. वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी तीनों ने भारत को ठिकाना बना लिया था. तीनों विदेशी नागरिक अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे. पुलिस ने तीनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ सेक्टर 65 थाने में मामला दर्ज कर लिया. फ्लाइंग क्लब में विदेशी नागरिकों के आने की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर फ्लांग क्लब में छापे की कार्रवाई की.


अवैध रूप से रहने के आरोप में तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार


पकड़े गए तीनों विदेशी नागरिकों को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी. तीनों विदेशी  नागरिकों के खिलाफ अवैध वीजा, पुलिस कार्य में बाधा डालने, एक्साइज एक्ट और फॉरेनर एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. 


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


'इसमें न तो MSP को कानूनी गारंटी देने और न ही...', बजट पर बोले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर