Gurugram News: गुरुग्राम में मनबढ़ बाउंसरों ने छेड़खानी का विरोध करने पर पीटा, 6 गिरफ्तार
Gurugram Crime News: बाउंसरों द्वारा मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छह बाउंसरों को गिरफ्तार किया है. पुलिसआरोपियों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर चुकी थी.
Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में 7-8 अगस्त की रात युवती और उसके दोस्तों के साथ बाउंसर द्वारा की गई छेड़खानी और मारपीट के आरोप में पुलिस ने छह बाउंसर्स को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान सोनू, मंदीप, सुमित, नितिन, राम सिंह और राकेश के तौर पर हुई है. दरअसल, गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज -2 में कासा डांजा क्लब (Club Casa Danza) में एक मशहूर आईटी कंपनी के एक मैनेजर और उसकी दोस्त की 8-10 बाउंसरों ने पिटाई कर दी थी. पिटाई की वजह से वह घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि घटना 7-8 अगस्त यानी रविवार और सोमवार की रात की है.
बाउंसरों पर पिटाई का आरोप
पीड़ित मयंक चौधरी ने आरोप लगाया था कि 7-8 अगस्त की रात वो अपनी एक महिला मित्र और 2 अन्य दोस्तो के साथ क्लब CASA DANZA गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि क्लब में एंट्री करते समय बाउंसर ने उनकी महिला दोस्त को गलत जगह छुआ और चुटकी काटी. जिसका विरोध करने पर बाउंसर ने मयंक और उसके दोस्तों को सड़क पर लेजाकर लाठी डंडों से पिटाई की. पीड़ित का आरोप है उससे घड़ी और करीब 10 हजार रुपये भी उनके छीन लिए.
मयंक ने पुलिस को बताया, "वहां मैं क्लब के बाहर अपने दूसरे दोस्त पुष्पक और उसकी बहन से मिला. प्रवेश के दौरान बाउंसरों में से एक ने मेरी महिला मित्र को गलत तरीके से छुआ और जब उसने विरोध किया, तो कुछ अन्य बाउंसर मौके पर आए और अपने प्रबंधकों लोकेश और संतोष को बुलाया. मेरे दोस्त ने शिकायत की. दोनों मैनेजर को छेड़छाड़ के बारे में बताया. इसके बाद प्रबंधकों ने बाउंसरों को हमें पीटने और हम सभी को क्लब से बाहर निकालने का आदेश दिया."
क्या कहा क्लब CASA DANZA ?
क्लब CASA DANZA का कहना है कि उनके बाउंसर ने छेड़छाड़ नहीं की और न ही कोई दुर्व्यवहार किया गया. क्लब के पास महिलाओं की सुरक्षा के लियू मागील सिक्योरिटी गार्ड भी है. वीडियो और फोटोग्राफ से पता चलता है कि गेस्ट ने वर्बल एब्यूज किया. उसके बाद मामला आगे बढ़ा. क्लब CASA DANZA ने यह भी कहा कि किसी भी हालात में हमारे बॉडी गार्ड को मार पिटाई नहीं करनी चाहिए थी.