Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी
Nuh Communal Clash: नूंह हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर, रिमांड पर लेगी.
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना और नूंह में दो गुटों के बीच हुए दंगों को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने बिहार के रहने वाले मोहम्मद शाहिद आलम को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि बीती 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इसपर भीड़ ने हमला कर दिया था. जिसके बाद हिंसा भड़कने से 6 लोगों की मौत हो गई थी.
धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस के साइबर क्राइम एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि जुलाई अगस्त महीने के दौरान गुरुग्राम और मेवात जिले में हुए दंगों के दौरान लोगों को भड़काने के आरोप में पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद शाहिद आलम सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से लगातार भड़काऊ पोस्ट डाल रहा था जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. इसको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और जगह-जगह छापेमारी की लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. आखिरकार अब पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है.
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़का रहा था आरोपी
एसीपी विपिन अहलावत ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी अपने Twitter (X) अकाउंट से आमजन के बीच दंगे भड़काने, धर्मो में आपसी द्वेष बढ़ाने की नीयत से भड़काऊ पोस्ट डाल रहा था. एसीपी ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गुरुग्राम में मस्जिद जलाने व ईमाम की हुई हत्या का बदला लेने के लिए उसने भड़काऊ पोस्ट डाल थे. आरोपी ने 2016 से दिल्ली में ही रह रहा है.
कोर्ट में होगी पेशी
साइबर क्राइम एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि आरोपी पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और इसको जिला अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत से आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा. पुलिस को आरोपी से और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: SYL मुद्दे पर पंजाब BJP मुखिया सुनील जाखड़ का CM केजरीवाल पर गंभीर आरोप, कहा- ‘दिल्ली में बैठकर रची साजिश’