Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) में पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की गई है. गुरुग्राम पुलिस में अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस की सीआईए मानेसर की टीम ने थाना खेड़कीदौला क्षेत्र से 130 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया है.


इसके अलावा आरोपी बबलू  को थाना डीएलएफ फेज-3 के एरिया से 24 बोतलें बियर, 88 पव्वे अंग्रेजी शराब, 78 अध्धे अंग्रेजी शराब, 16 बोतलें देशी शराब, नौ अध्धे देशी शराब और 173 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपी शिवम को पुलिस टीम ने थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम के एरिया से दो पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपी गौरव उर्फ गोलू को थाना सेक्टर-17/18 गुरुग्राम के एरिया से एक स्कूटी और 10 पेटी अवैध देशी शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया है.


कई आरोपी गिरफ्तार


इसके आरोपी अलावा मंजीत को सीआईए फरूखनगर की टीम ने 18 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं एक और शिवम नाम के आरोपी को सीआईए सेक्टर-17 टीम ने थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम के एरिया से 200 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ  गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक और गौरव नाम के आरोपी को ही सीआई सेक्टर-17 की टीम ने 200 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा दिलशाद अंसारी को सीआईए सेक्टर-17 पुलिस टीम द्वार 100 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. 


पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी दर्ज केस


पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आठ आरोपियों के कब्जे से कुल 58 बोतलें, 87 अध्धे, 891 पव्वे और पांच पेटी अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी बबलू पर एक्साइज एक्ट के तहत एक केस थाना डीएलएफ फेज-3 गुरुग्राम में, आरोपी मंजीत पर एक्साइज एक्ट के तहत दो केस थाना फरुखनगर में, आरोपी गौरव उर्फ गोलू पर एक्साइज एक्ट के तहत दो केस थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम में और आरोपी दिलशाद अंसारी पर एक्साइज एक्ट के तहत दो केस थाना सेक्टर-17/18, गुरुग्राम में दर्ज हैं.


दिवाली पर बेचने के लिए इकट्ठा की गई थी शराब


पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब बरामद होने पर इनके खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग आठ केस दर्ज किए गए हैं. बता दें कि दिवाली पर बेचने के लिए पकड़े गए आरोपियों ने अवैध शराब इकट्ठा की थी, ताकि इन शराब को बेचकर वो मुनाफा कमा सकें, लेकिन आरोपी मुनाफा कमा पाते इससे पहले ही पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद  पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर अवैध शराब को कब्जे में ले लिया है.
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर अलग-अलग पुलिस थानों में केस दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Gurugram Fire Breaks: दिवाली पर गुरुग्राम में कई जगहों पर दिखा आग का तांडव, रात भर मुस्तैद रहे फायर बिग्रेड कर्मचारी