Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस पर अवैध हथियार उपलब्ध कराने का भी आरोप है. गुरुग्राम की सेक्टर 39 अपराध शाखा ने इस आरोपी को कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह बदमाशों को हथियार मुहैया करने का काम करता था. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया (Varun Dahiya) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मुन्ना सिंह (Munna Singh) नामक व्यक्ति को एसपीआर रोड से सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
एसीपी क्राइम ने बताया कि जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो इसके पास एक अवैध हथियार भी था. उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपी मुन्ना सिंह के खिलाफ गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में अवैध हथियार रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही मामला दर्ज है. आरोपी मन्ना सिंह मध्य प्रदेश का रहने वाला है और उसकी उम्र 60 साल है.
यूपी में भी दर्ज हैं मामले
वरुण दहिया ने बताया की पकड़े गए आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी और शस्त्र अधिनियम के 16 मामले मध्य प्रदेश में, साथ ही हत्या का प्रयास और चोरी के 5 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. इसके साथ साथ एसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपी पर मध्य प्रदेश के मामलों में से 6 हत्या की वारदातों के संबंध में दर्ज हैं. इसके अलावा आरोपी पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
आरोपी पारदी गैंग का सदस्य
इसके अलावा एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी पारदी गैंग का सदस्य है. जो हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, डकैती जैसी वारदातों में सक्रिय है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा, जहां इसको रिमांड पर लेने की तैयारी है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: National Lok Adalat: गुरुग्राम में 9 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, आपसी सहमति से होगा मामलों का निपटारा