Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के भारत यात्रा केंद्र में रखी पीतल की मूर्तियां की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पीतल की मूर्तियां, चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और कटर भी बरामद कर लिया है. 


गुरुग्राम के भोंडसी स्थित भारत यात्रा केंद्र यानी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के फार्म हाउस पर रखी पीतल की मूर्तियां जो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनवाई थी वो मूर्तियां चोरी होने की शिकायत वहां काम करने वाले कर्मचारी ने भोंडसी थाने में दी गई की भारत यात्रा केंद्र में रखी स्वतंत्रता सेनानियों की पीतल से बनी मूर्तियां चोरी हो गई है. 


पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि बीती 1 अगस्त को थाना भोंडसी में शिकायत दी गई थी कि भोंडसी स्थित चंद्रशेखर फार्म से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीतल की मूर्ति चोरी कर ली गई है. इस शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने वहां लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज निवासी अकलीमपुर जिला गुरुग्राम, सुरेंद्र निवासी टिकली जिला गुरुग्राम व इमरान निवासी पिपरिया जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई. 


1 कटर व 1 बाईक की गई है बरामद 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पंकज अकलीमपुर से, आरोपी सुरेंद्र को टिकली से और आरोपी इमरान को ट्यूलिप चौक गुरुग्राम से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 1 अगस्त को आरोपी पंकज व सुरेंद्र ने मूर्ति चोरी की थी और आरोपी इमरान को 15 हजार रुपये में बेच दी थी. इमरान की ट्यूलिप चौक बादशाहपुर के पास कबाड़ी की दुकान है. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी की गई पीतल की मूर्ति और वारदात में प्रयोग किया गया 1 कटर व 1 बाईक बरामद की गई है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: दिल्ली हादसे के बाद गुरुग्राम नगर निगम का एक्शन, बेसमेंट में चल रहे तीन कोचिंग सेंटर सील