Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस ने बुलेट गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. चेन स्नेचिंग की बढ़ती हुई वारदातों की चलते पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के आदेश पर गुरुग्राम पुलिस की तरफ से चैन स्नेचरों  की गिरफ्तारी को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुग्राम सेक्टर 40 की क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुभम नाम का शख्स इस गैंग  को चला रहा था. उसके साथी अजय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


 बदमाशों से एक लाख से ज्यादा रुपये भी बरामद
गुरुग्राम पुलिस ने शातिर बदमाशों से एक लाख से ज्यादा रुपये भी किए बरामद किए हैं. इसके आलावा जो ज्वेलर आरोपियों से चोरी का सामान खरीदता था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंग के आरोपी चेन स्नेचिंग के अलावा मोटरसाइकिल स्नेचिंग की भी वारदातों को भी अनजान देते थे. गुरुग्राम में पिछले काफी समय से लगातार स्नेचिंग की  वारदात बढ़ रही थी और इसी के चलते लगातार मिलती हुई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और इन आरोपियों की तलाश शुरू की. 


पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार
इसके बाद इस गैंग के इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. फिलहाल पुलिस की तरफ से साफ कर दिया गया  है कि इस तरह के आरोपियों को बिल्कुल बक्सा नहीं जाएगा और पुलिस की तरफ से लगातार इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है जिसके चलते स्नेचिंग की वारदातों पर नकल कसने के लिए हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है.


Haryana News: हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन? जानें क्या है खट्टर सरकार की ये खास योजना